नशे के सौदागारों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई - News Summed Up

नशे के सौदागारों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई


संसू, कटकमसांडी (हजारीबाग) : पेलावल थाने की पुलिस ने शनिवार को एक बार फिर नशा के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रतिबंधित कफ सीरप व टैबलेट के साथ गिरफ्तार सभी छह आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पेलावल ओपी पुलिस की दस दिनों के अंदर यह चौथी बड़ी सफलता है। अबतक नौ आरोपितों को नशे के लिए दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित 19 से 25 वर्ष के बीच है और इनका आपराधिक रिकार्ड तलाशा जा रहा है। पेलावल ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पाकर पेलावल पुलिस ने केजीएन कालोनी में स्थित कारकेट में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद की गयी। इनमें 14 शीशी आनरेक्स कफ सीरप व निट्राजीपम के 39 अदद टैबलेट सहित अन्य समान है। मौके से छह आरोपित मो. इमदाद अंसारी उर्फ छोटू (पबरा रोड), मो. इरफान उर्फ विक्की (पुरानी मस्जिद, पेलावल), मो. शाहिद उर्फ निक्की (अंसार मुहल्ला पेलावल), मो. रशीद (अंसार मुहल्ला पेलावल), राशिद अख्तर (लेदरी मुहल्ला पेलावल) व मो.


Source: Dainik Jagran June 06, 2021 15:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */