Hindi NewsLocalUttar pradeshKanpurUP Police Arrested Two Accused From Kanpur, Audio Of Paying Rs 2 For Tweeting In Support Of CM Went Viral योगी के कथित टूल किट में दो गिरफ्तारयोगी के कथित टूल किट में 2 गिरफ्तार: CM के सपोर्ट में ट्वीट करने पर 2 रुपए देने का ऑडियो किया था वायरल, दोनों भेजे गए जेललखनऊ, कानपुर 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस को ऑडियो एडिट करने के सबूत मिले, कुछ अन्य आरोपियों की भी तलाशआरोपी आशीष पांडेय की पत्नी डॉ. प्रीति वर्मा द्वारा किए गए ट्वीट।आरोपी आशीष की पत्नी बोली व्यथित हूं, कमजोर नहीं...आरोपी आशीष पांडेय की पत्नी डॉ. दूसरा शख्स : ये 100+ फॉलोअर्स वालों के लिए है भाई।पहला शख्स : अच्छा ये बताओ कि कौन सा हैशटैग होगा? दूसरा शख्स : ग्रुप में डाला तो है हैशटैगपहला शख्स : योगी जी वाला हैशटैग? दूसरा शख्स : हां... योगी जी वाला हैशटैगदूसरा शख्स : कोई दिक्कत है क्या ?
Source: Dainik Bhaskar June 06, 2021 15:37 UTC