दैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 10:20 PM ISTविद्युत जामवाल ने 10 जून को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया। विद्युत ने चैनल पर पहला वीडियो वॉक ऑन वॉटर भी शेयर कर दिया है। विद्युत भारतीय मार्शल आर्ट फॉर्म कलारिपयट्टू में ट्रेंड हैं। जिसने उन्हें पानी पर चलने की अनूठी तकनीक को पूरा करने में मदद की। इसके पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ही कई चैलेंजेस देने का सिलसिला जारी रखा था। अब वे यही काम यू-ट्यूब के जरिए करेंगे।एक दिन पहले ही हिंट दीविद्युत ने एक दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर चैनल के बारे में बताया था। वीडियो में वे अपने डॉगी डाली से कह रहे थे- डाली पानी पर चलना पसंद करोगे। तब डाली के बबल थॉट में लिखा था - अब और कोई डरावना स्टंट नहीं। इसके बाद विद्युत कहते हैं - पानी पर किस तरह चल पाओगे इसके लिए मेरा यू-ट्यूब चैनल जरूर देखना।खुदा हाफिज है अगली फिल्म2005 में बॉलीवुड में एंट्री करने वाले विद्युत जामवाल पहली बार फिल्म इंसान में नजर आए थे। इसके बाद से वे तेलुगु, तमिल और हिन्दी की करीब 13 फिल्में कर चुके हैं। विद्युत की अगली फिल्म खुदा हाफिज है, जिसमें वे कबीर हाफिज का रोल निभाते नजर आएंगे। 2014 में विद्युत को पेटा के हॉटेस्ट वेजेटेरियन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
Source: Dainik Bhaskar June 10, 2020 12:47 UTC