दैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 08:27 AM ISTभरतपुर. डिस्कॉम की सतर्कता टीम में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई कर बिजली चोरी करने वाले 8 उपभोक्ताओं पर ढाई लाख का जुर्माना किया है। सहायक अभियंता बीवी शर्मा ने बताया एईएन बीएस शर्मा द्वारा स्थानीय डिस्कॉम कर्मियों के साथ क्षेत्र के गांव कटारा, ईसापुर, गाजीपुर, बरौलीछार आदि गांवों में कार्रवाई की।डिस्कॉम की टीम की अचानक कार्रवाई को देख गांव के लोगों में खलबली मच गई। बिजली चोरी करने वाले अपने जंफरों को उतारने के लिए दौड़े। सहायक अभियंता ने बताया क्षेत्र में बिजली चोरी करने वाले 8 उपभोक्ताओं ढाई लाख रुपए का जुर्माना किया है।
Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 02:48 UTC