दैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 08:28 AM ISTभरतपुर. ग्राम पंचायत मूडिया स्थित हरिजन बस्ती में ट्रांसफार्मर के अभाव में गत 6 माह से पांच घरों में अंधेरा होने पर ग्रामीणों ने सहायक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर डिस्काॅम अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की है। मंगलवार की दोपहर ग्राम पंचायत मूडिया स्थित हरिजन बस्ती के लोग महिला व बच्चों के साथ एकत्रित होकर सहायक अभियंता कार्यालय पहुचे।जहां ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना है कि हरिजन बस्ती में मौजूद रामखिलाडी, महेन्द्र, पप्पी व रेशी आदि उपभोक्ताओं पर बिजली का बिल बकाया होने पर 2 साल पहले डिस्कॉम अधिकारी ट्रांसफार्मर को उतार लाए थे। ऐसे में 6 माह पूर्व सभी उपभोक्ताओं की ओर से बकाया राशि जमा कराने के बावजूद अधिकारी ट्रांसफार्मर नहीं दे रहे है। जबकि उक्त ट्रांसफार्मर को लेकर एक माह पूर्व इण्डेन जारी हो चुका है।अब प्रसाविका महिला व बच्चे गर्मी से परेशान है। साथ ही रात में अंधेरों होने से चोरी की दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता हे। जबकि डिस्काॅम अधिकारी समस्या से अनजान बने हुए है। ग्रामीणों का विरोध बढ़ने पर सहायक अभियंता द्वारा पुलिस को बुलाया गया। बाद में कनिष्ट अभियंता प्रीतम सिंह व हैड कांस्टेबल हजारी लाल के समझाने पर ग्रामीण वापिस लौट गए।
Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 02:48 UTC