Hindi NewsLocalRajasthanBhilwara35 Thousand Drivers Will Be Benefited Every Day Due To Accidents And No JamAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपनए साल में सबसे बड़ी योजना: दुर्घटना व जाम नहीं लगने से प्रतिदिन 35 हजार वाहन चालकों को होगा फायदाभीलवाड़ा 14 घंटे पहलेकॉपी लिंक40 साल पुराने अजमेर ओवरब्रिज की चौड़ाई 3 मीटर बढ़ेगीनए साल 2021 के पहले दिन शहर के व्यस्ततम अजमेर ओवरब्रिज को लेकर अच्छी खबर है। बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए 40 साल पुराने ओवरब्रिज की चौड़ाई 3 मीटर और बढ़ाई जाएगी। इसके बाद यह 13 मीटर चौड़ा हो जाएगा। इस पर करीब 9.70 कराेड़ रुपए खर्च होंगे। यूआईटी ने इसका प्रस्ताव तैयार कर नगरीय विकास विभाग को भेज दिया है। स्वीकृति मिलने पर टेंडर होंगे। रेलवे पटरी से शहर दो भागों में बंटा हुआ है। एक से दूसरी तरफ आने जाने के लिए ओवरब्रिज बनाया गया था। आबादी बढ़ने के साथ इसकी चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत महसूस होने लगी है।प्रयोग : अजमेर के मार्टिंडल ब्रिज एवं दिल्ली में मेट्रो वाली तकनीक से बढे़गी चौड़ाई अजमेर ओवरब्रिज की चौड़ाई जिस तकनीक से बढ़ाई जाएगी उसी तकनीक से अजमेर में मार्टिंडल ब्रिज व दिल्ली मेट्रो के लिए पुल बन चुके हैं। आरसीसी के कैंटीलीवर मजबूत संरचना का आधार होते हैं। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि पुलिया को चौड़ा करने में अतिरिक्त जमीन की जरूरत नहीं होगी। इस तकनीक में ओवरब्रिज की दीवार के पास में कॉलम स्ट्रक्चर खड़ा किया जाएगा।तब कम था ट्रैफिक मुख्य शहर से जोड़ने के लिए अजमेर-चितौड़गढ़ रेलवे लाइन को क्रॉस करते हुए 1979-80 में ओवरब्रिज बनाया गया था। उस समय यातायात का दबाव बहुत कम था।नए विस्तार से दबाव आरओबी की चौड़ाई टू-लेन ही है लेकिन धीरे-धीरे शहर की आबादी बढ़ने के साथ शहर के चारों ओर कई उद्योग लगने से ट्रैफिक दबाव बढ़ा।राहत: जाम से आजादी मिलेगी शहर कोसचिव संजय शर्मा के अनुसार यातायात का दबाव बढ़ने से ब्रिज पर आए दिन जाम लगता है। इससे प्रतिदिन 30 से 35 हजार वाहन गुजरते हैं। दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। आरसीसी का कैंटीलीवर बनाकर 3 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।अतिरिक्त जमीन नहीं
Source: Dainik Bhaskar January 01, 2021 00:00 UTC