बेबी बॉय के लिए 'अ' अक्षर से नाम देख रहे हैं, तो आपको अरून नाम पसंद आ सकता है। अरून नाम का मतलब सुबह या भोर होता है जो कि एक नए दिन की शुरुआत का प्रतीक होता है। इस लिस्ट में आपकी बेटी के लिए जोरा नाम भी है जिसका मीनिंग भोर ही होता है। इस नाम का उपयोग 1880 से 1940 के बीच बहुत किया जाता था। आप अपने बेटे या बेटी को इन दोनों में से कोई एक नाम दे सकते हैं। ये दोनों ही नाम बहुत सुंदर हैं।
Source: Navbharat Times January 17, 2024 03:28 UTC