कंसल्टेंटएक लेखक के रूप में ब्लॉगिंग का शौक रखने वाली निहारिका जायसवाल मीडिया इंडस्ट्री में 9 सालों से काम कर रही हैं। इन्होंने प्रिंट मीडिया में अपने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान फीचर्स से की थी। इसके बाद गृहशोभा मैगजीन, गृहलक्ष्मी मैगजीन, हेलो हेल्थ ग्रुप और Idiva.com के लिए काम किया। ब्यूटी, ट्रेवल, फैशन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों पर इनकी पकड़ अच्छी हैं। राइटिंग को अपना पैशन मानने वाली निहारिका को हिंदी भाषा से बेहद लगाव है। राइटिंग के अलावा फिल्में देखना, नई जगहें घूमना और नए फूड एक्सप्लोर करना इनकी फेवरेट हॉबी है।
Source: Navbharat Times January 17, 2024 03:28 UTC