हाइलाइट्स नए साल 2020 के जश्न के लिए लोगों ने की खास तैयारियांकिसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन भी सतर्कजश्न के लिए इंडिया गेट और कनॉट प्लेस जाना मुश्किल, रास्ते बंद, मेट्रो नहीं रुकेगीदिल्ली में कहीं मेट्रो बंद रहेगी तो कहीं रोड डायवर्जन है, एनसीआर में ही यही व्यवस्थान्यू इयर पार्टी के लिए बेस्ट हैं गोवा के ये बीच गोवा कई मायनों में काफी अनूठा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां की संस्कृति, खानपान, खूबसूरत बीचेज को सौलानी काफी पसंद करते हैं। लेकिन गोवा में होने वाली बीच पार्टीज को लेकर सैलानियों के बीच एक अलग तरह का क्रेज होता है। गोवा लिबरेशन डे के मौके पर हम आपको यहां के कुछ बेहतरीन बीचेज के बारे में बता रहे हैं, जहां आप बेहतरीन बीच पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं।क्रिसमस और न्यू एयर के दौरान अंजुना बीच पर रात से लेकर सुबह तक पार्टी चलती रहती है। इससे क्रिसमस और न्यू एयर सेलिब्रेशन का मजा दोगुना हो जाता है। अगर आप इस दौरान गोवा में रहने वाले हैं, तो आपको अंजुना बीच जरूर जाना चाहिए।नॉर्थ गोवा में मापुसा रोड के पास स्थित वागातोर बीच की पणजी से कुल दूरी 22 किलोमीटर है। यहां अन्य बीचों के मुकाबले भीड़ काफी कम होती है। लेकिन यहां की बीच पार्टीज काफी फेमस हैं। यहां 500 साल पुराना पुर्तगाली किला भी है।गोवा के उत्तर में स्थित अश्वेम बीच पर पार्टीज के लिए जरूर जाना चाहिए। इस बीच पर काफी कम भीड़ होती है और यहां आपको शांत वातावरण मिलने की संभावना ज्यादा होती है।आरामबोल बीच गोवा के सबसे खूबसूरत और शांत बीचेज में से एक है। यह बीच फ्रेंड्स और फैमिली के साथ बेहतरीन डिनर का मजा लेने की बेस्ट जगह है। इस बीच के नजदीक कई बेहतरीन कैफे और रेस्तरां खुले हुए हैं।राजधानी पणजी से 17.3 किलोमीटर दूर स्थित बागा बीच पर रोजाना लाखों सैलानी मौज-मस्ती करने आते हैं। इस बीच पर आपको कई बेहतरीन क्लब, स्ट्रीट फूड वेंडर्स, वॉटर स्पोर्ट्स और कॉफी बार आसानी से मिल जाएंगे। यह बीच अपनी नाइट लाइफ के लिए भी जाना जाता है।कैंडोलिम बीच गोवा के सबसे लंबे बीचों में से एक है। कैंडोलिम बीच शांतिपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां की बीच पार्टीज सैलानियों के बीच काफी फेमस है।गोवा के दक्षिणी छोर पर स्थित पालोलेम बीच काफी शांत और सुंदर है। यहां आप बेहतरीन बीच पार्टी के साथ बढ़िया भोजन और वॉटर स्पोर्ट्स का भी आनंद उठा सकते हैं। यह बीच विदेशी पर्यटकों के बीच काफी पॉप्युलर है।कोल्वा बीच साउथ गोवा के बेस्ट बीचों में से एक है। कोल्वा बीच अपनी बेहतरीन नाइट लाइफ और लजीज सीफूड के लिए जाना जाता है। इस बीच के पास में ही लेडी मर्सी चर्च स्थित है।कल से शुरू होनेवाले नए साल के स्वागत में सब लोग जुट गए हैं। इसके लिए सभी ने अपनी-अपनी तैयारियां की होंगी। ऐसे में लोगों को संभालने और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली हैं। कहीं मेट्रो बंद रहेगी तो कहीं रोड डायवर्जन है। अब प्रशासन की तैयारियों की वजह से कहीं आपके रंग में भंग ना हो इसके लिए यह खबर बहुत काम ही है।3 बजे के आसपास दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके बताया है कि रिंग रोड पर कश्मीरी गेट के पास भारी ट्रैफिक जाम है। हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं इस वजह से यातायात बाधित है।* दिल्ली पुलिस ने 31 तारीख की शाम के लिए ट्रैफिक अडवाइजरी भी जारी की है31 दिसंबर को रात में नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही बाराखंभा रोड, मिंटो रोड, जनपथ, केजी मार्ग, पंचकुइयां रोड पर भी सिर्फ पैदल यात्रियों की एंट्री होगी।आज मजेंटा लाइन पर मेट्रो का संचालन भी धीमा है। इसके अलावा अगर आपको मजेंटा लाइन से उतरकर बोटैनिकल गार्डन पर ब्लू लाइन पर जाना है तो और भी देरी हो सकती है क्योंकि ब्लू लाइन पर भी मेट्रो 8 से 10 मिनट के अंतराल पर आ रही है। ऐसे में अगर आपको कहीं जाना है तो पर्याप्त समय लेकर ही निकलें।कनॉट प्लेस की ओर आने वाली बसों का 31 दिसंबर की शाम सात बजे से मार्ग परिवर्तन कर दिया जाएगा। इसके अलावा 31 दिसंबर को रात 8 बजे के बाद कोई भी वाहन सीपी में एंट्री नहीं कर पाएगा। सभी पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर यह नियम लागू होगा। मतलब सीपी के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में कोई ट्रैफिक मूवमेंट नहीं होगा। पुलिस ने कहा है कि न्यू इयर सेलिब्रेशन के बाद घर जाने के लिए लोग सीपी की जगह पास की कोई दूसरी मेट्रो लें।दिल्ली पुलिस ने इसकी एक लिस्ट जारी की है। लोग गोलखाना (काली बारी मार्ग, पीटी पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग), पटेल चौक पर एआईआर के पास, मंडी हाउस पर बड़ौदा हाउस के पास, पंचकुइयां रोड के आर के आश्रम मार्ग, केजी मार्ग, रायसीना रोड आदि पर पार्किंग की जा सकती है।अगर आपको इंडिया गेट जाना है तो कुछ किलोमीटर पैदल चलना होगा। ऐसा पहली बार है कि इंडिया गेट के पास पार्किंग नहीं करने दी जाएगी।इंडिया गेट के साथ-साथ संसद की तरफ जानेवाले लगभग सारे मार्ग बंद हैं। ऐसा चल रह विभिन्न विरोध प्रदर्शनों की वजह से है।शराब पीकर गाड़ी चालनेवाले, सड़क पर स्टंट करनेवाले या हुड़दंड करनेवालों को दिल्ली पुलिस ने विशेष चेतावनी दी है। पीकर गाड़ी चलाते मिलने पर 10 हजार रुपये का चालान है। लोगों को चेतावनी देने के लिए दिल्ली पुलिस ने चेतावनी वाले विज्ञापन भी जारी किए हैं। साउथ दिल्ली में यह भी व्यवस्था है कि पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर पुलिस कैब करवाकर घर भेजेगी। हालांकि, चालान उस सूरत में भी होगा और कैब के पैसे भी खुद देने होंगे।दिल्ली में मस्ती के लिए फायरिंग करने से पहले दस बार सोच लें। पिछले साल हर्ष फायरिंग की वजह से ही एक महिला डॉक्टर की मौत हो गई थी। गोली बिहार के पूर्व विधायक द्वारा चलाई गई थी। इसलिए इसबार पुलिस मार्केट, मॉल्स, रेस्तरां, पब्स के साथ-साथ फार्महाउस पर भी खास नजर है। सभी जगहों के मालिकों को सख्त हिदायत दी गई है।नए साल के जश्न के म
Source: Navbharat Times December 31, 2019 06:02 UTC