फरीदाबाद के वजीरपुर गांव की घटना, लोगों को तीनों की मौत का सुबह पता चलाDainik Bhaskar Dec 31, 2019, 11:56 AM ISTफरीदाबाद (भोला पांडे). कड़ाके की ठंड से बचने के लिए फरीदाबाद के वजीरपुर गांव में घर के अंदर अंगीठी जलाकर सोया पूरा परिवार खत्म हो गया। परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में गजेंद्र, उसकी पत्नी और 8 साल का बेटा किट्टू है। आसपास के लोगों को मंगलवार सुबह घटना का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।जानकारी के मुताबिक, वजीरपुर निवासी गजेंद्र गुर्जर एक प्राइवेट गैस एजेंसी में नौकरी करता था। सोमवार को ठंड अधिक होने के कारण रात में उसने सोते समय घर के अंदर अंगीठी जलाकर रख ली थी। रात में कमरे के अंदर गैस बनने से तीनों की दम घुटने से मौत हो गई। सुबह जब गजेंद्र का भाई रविंदर पहुंचा, तब उसने देखा तो तीनों मृत मिले।
Source: Dainik Bhaskar December 31, 2019 06:00 UTC