नई दिल्ली / प्रशांत भूषण ने की थी आरोप लगाने वाली महिला की मदद - News Summed Up

नई दिल्ली / प्रशांत भूषण ने की थी आरोप लगाने वाली महिला की मदद


Dainik Bhaskar May 01, 2019, 02:36 AM ISTसुप्रीम काेर्ट में वकील का सीजेआई मामले में दावाअाराेप- एनजीअाे के जरिये काेर्ट अाैर जजाें पर नियंत्रण चाहते हैं वकीलनई दिल्ली. वकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम काेर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि एक्टिविस्ट वकील प्रशांत भूषण अाैर छह अन्य ने चीफ जस्टिस रंजन गाेगाेई पर याैन शाेषण के अाराेप लगाने वाली महिला की मदद की थी। शर्मा ने मंगलवार सुबह चीफ जस्टिस सहित तीन जजाें की बेंचाें के सामने मेंशनिंग कर याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। लेकिन तीनाें ने सुनवाई से इनकार कर दिया।शर्मा बुधवार सुबह जस्टिस एसए बोबडे की बेंच के सामने यह मुद्दा उठाएंगे। शर्मा ने चीफ जस्टिस की बेंच के सामने कहा, ‘आपके खिलाफ यौन शोषण के आरोपाें के पीछे प्रशांत भूषण है। एक इंटरव्यू में उन्हाेंने माना है कि उनके साथ सीनियर एडवाेकेट शांति भूषण, कामिनी जायसवाल और वृंदा ग्रोवर ने चीफ जस्टिस के खिलाफ हलफनामा दायर करने में महिला की मदद की थी।शर्मा ने याचिका में वकील प्रशांत भूषण, कामिनी जायसवाल, वृंदा ग्रोवर, शांति भूषण, इंदिरा जयसिंह, नीना गुप्ता भसीन और दुष्यंत के अलावा सीबीआई को पक्षकार बनाया है। उन्हाेंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ वरिष्ठ वकीलों ने एनजीओ खोल रखे हैं। इन्हें देश-विदेश से चंदा मिलता है। यह लाेग एनजीओ के जरिये सुप्रीम कोर्ट और जजों को नियंत्रण में लेना चाहते हैं। इसी के चलते चीफ जस्टिस के खिलाफ साजिश रची गई।


Source: Dainik Bhaskar April 30, 2019 21:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...