क्राइम रिपोर्टर | मुजफ्फरपुरशहरी इलाके में लूट, हत्या, छिनतई समेत गंभीर आपराधिक वारदातों में अपराधियों की गिरफ्तारी, चार्जशीट और आरोपितों को सजा दिलाने के लिए पुलिस ने मुहिम शुरू की है। प्रथम चरण में वर्ष 2017 से पहले के कांडों में इस मुहिम के तहत कार्रवाई की जाएगी। दो साल पुराने सभी कांडों में नगर डीएसपी का प्रगति रिपोर्ट जारी करेंगे। प्रगति प्रतिवेदन जारी हो जाने के बावजूद केस फाइल दबाए बैठे दारोगा व जमादारों पर कार्रवाई होगी। इस बिंदू पर जारी विभागीय आदेश के आलोक में सोमवार को नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने क्राइम मीटिंग में सभी शहरी थानेदारों के साथ बैठक की। जमीन विवाद के कारण अपराध के आरोपितों पर जारी वारंट को अब थाने में लंबित नहीं रखा जाएगा। ऐसे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए समकालीन अभियान शुरू किया जाएगा। ताकि सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। नगर डीएसपी की बैठक में शहर की ट्रैफिक के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इसमें थानेदारों को बताया गया कि विभागीय आदेश है कि अब कहीं भी नया अतिक्रमण सड़क पर हुआ तो यह माना जाएगा कि थानेदार अतिक्रमणकारी से मिले हुए हैं। इसलिए नया अतिक्रमण को हर हाल में रोकना है। इसके लिए अतिक्रमण करने वाले की जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी कर लेनी है।नगर डीएसपी की शहरी थानेदारों के साथ बैठक हुए कई अहम निर्णयमाड़ीपुर के रामराजी रोड में एक ही रात तीन लोगों की हत्या मामले पर भी डीएसपी की बैठक में चर्चा हुई। इसमें चिह्नित हुए आरोपित अजय पटेल, गोरका, खालिद, सोनू आदि 7 आरोपितों की गिरफ्तारी की रणनीति बनाई गई। बता दें कि बीते 25 दिसंबर को माड़ीपुर के रामराजी रोड में पताही गांव के दो युवकों टिंकू व सन्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसी रात रामराजी रोड में ही एक होटल के हाउसकीपिंग मैनेजर रवि प्रकाश की हत्या हुई थी। आशंका है कि सन्नी व टिंकू की हत्या देख लेने पर रवि को भी अपराधियों ने मार डाला।
Source: Dainik Bhaskar January 07, 2019 22:52 UTC