दो दिन परीक्षा के बाद 126 युवाओं को कार कंपनी में मिली नौकरी, 17500 रु. प्रतिमाह मिलेगा वेतन - News Summed Up

दो दिन परीक्षा के बाद 126 युवाओं को कार कंपनी में मिली नौकरी, 17500 रु. प्रतिमाह मिलेगा वेतन


संभाग के 126 युवा पहली बार मारुति कंपनी की बलेनो और स्विफ्ट कार बनाने में तकनीकी काम करेंगे। आईटीआई की विभिन्न संकायों को उत्तीर्ण करने वाले इन युवाओं को अब अपनी व्यक्तिगत और तकनीकी योग्यता के आधार पर काम करने का अवसर मिलेगा। दो दिन हुई लिखित और मौखिक परीक्षा के बाद इनका चयन किया गया है। गुजरात के हंसलपुर में मारुति के प्रोजेक्ट पर काम करने 279 युवाओं ने परीक्षा दी थी।शहर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिवपुरी में गुरुवार-शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव यानि काम पर रखने के लिए युवाओं का चयन किया गया। जिसमें रोजगार पाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को नौकरी का अवसर देने के लिए एचआर वीएस इंडिया और पार्टनर सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा बेरोजगारों को अवसर दिया गया। इसके तहत लिखित परीक्षा गुरुवार को आयोजित की गई थी, जिसमें 105 युवाओं को सफलता हासिल हुई और इन युवाओं के लिए शुक्रवार को साक्षात्कार आयोजित किया गया।वही संभाग के श्योपुर, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी के युवाओं ने शुक्रवार को भी लिखित परीक्षा दी और इसके बाद हुई मौखिक परीक्षा में दोनों दिन में चयनित प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया और उनमें से 126 युवा ऐसे निकले जो विभिन्न विधाओं में दक्षता के साथ काम करने की कला में निपुण पाए गए और इन युवाओं को काम पर रखने के लिए कंपनी के अधिकारियों ने ऑफर लेटर दे दिया।राेजगार मेले में शामिल युवा।


Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 03:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */