भास्कर संवाददाता | शाजापुरशहर के समाजसेवी और कमोडिटी व्यापारी पंकज हिरवे की आत्महत्या का आठ दिनों बाद भी खुलासा नहीं हो पाया। परिजन ने पंकज के साथ अनहोनी होने की आशंका जताते हुए पुलिस को जांच करने के लिए शिकायती आवेदन दिया था। इसके बाद लालघाटी पुलिस ने जांच तो शुरू कर दी, लेकिन कार्रवाई धीमी होने से पुलिस के हाथ अब तक सुराग लगाना तो दूर, पंकज के मोबाइल की लोकेशन तक नहीं मिल पा रही है। इधर, पंकज की आत्महत्या को लेकर शहर में 70 लाख रुपए के लेन-देन की बातें सामने आने लगी हैं।पुलिस जांच शुरू होने के बाद लालघाटी पुलिस के साथ एफएसएल अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिए थे। इस दौरान पुलिस को शराब के साथ पानी की बोतलें, डिस्पोजल और जहर मिला था। इसे देखने के बाद पंकज के जहर खाने के पहले अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका बढ़ती जा रही है। पुलिस ने पंकज के बैंक खातों के साथ काॅल डिटेल का रिकाॅर्ड भी जुटा लिया है। हालांकि पुलिस अभी किसी भी तरह के खुलासे की स्थिति में नहीं है। फिर भी दावा किया जा रहा है कि दो से तीन दिनों में बड़ी जानकारी सामने आ सकती है।
Source: Dainik Bhaskar October 12, 2019 03:46 UTC