दैनिक भास्कर व एलव्योर शॉपिंग हंगामा का प्रथम पुरस्कार टीवीएस जुपीटर शेखपुरा के संदीप मौर्य को - News Summed Up

दैनिक भास्कर व एलव्योर शॉपिंग हंगामा का प्रथम पुरस्कार टीवीएस जुपीटर शेखपुरा के संदीप मौर्य को


दैनिक भास्कर व एलव्योर शॉपिंग हंगामा योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार टीवीएस जुपीटर ग्राम शेखपुरा के संदीप मौर्य को मंगलवार को पड़ावा भास्कर ऑफिस से दिया गया। इस अवसर पर फायनेंस हेड प्रीतम राठौर, डिप्टी मैनेजर हीरालाल प्रजापति व सिंग वॉच कंपनी के संचालक भूपेंद्रसिंह कुकरेजा (मिंटू भाई) असिस्टेंट मैनेजर रितेश भावसार, अंजनी उपाध्याय, सागर भावसार उपस्थित थे। संदीप मौर्य ने बताया बालक के जन्मदिन पर मैंने सिंग वॉच से एक घड़ी खरीदी थी। जहां से हमें इनामी लकी कूपन दिया था। मैं और मेरा परिवार इस पुरस्कार को पाकर बहुत ही खुश है।अन्य बंपर पुरस्कारों के विजेता भी भास्कर ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं पुरस्कारइस योजना अंतर्गत अन्य बंपर पुरस्कारों के विजेता भी पड़ावा स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय से सुबह 11 से शाम 5 बजे तक पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।शेखपुरा के संदीप माैर्य को टीवीएस जुपीटर का पहला पुरस्कार मिला।


Source: Dainik Bhaskar December 18, 2018 21:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...