दैनिक भास्कर पूजा उत्सव के विजेताओं को मिला उपहार - News Summed Up

दैनिक भास्कर पूजा उत्सव के विजेताओं को मिला उपहार


5 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चले दैनिक भास्कर पूजा उत्सव के चार लकी ड्रॉ व एक मेगा ड्रॉ के 98 विजेताओं के लिए मंगलवार को होटल राजहंस में प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें शामिल विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उपहार में वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, स्मार्ट फोन, इंडक्शन कूकर, फ्लास्क, केसेरोल, फ्राईंग पैन जैसे कई उपहार दिए गए। मुख्य अतिथि मेयर सीमा साहा, विशेष अतिथि डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर ने विजेताओं काे उपहार दिए।इस मौके पर दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक राजेश रंजन ने कहा कि एक जिम्मेदार मीडिया हाउस होने के नाते हमारी ये कोशिश रहती है कि न केवल आम लोगाें के मुद्दाें को उठाएं बल्कि पूरी जिम्मेदारी से मामलों में वह सभी जवाब तलब करें जो पाठक को चाहिए। सैटेलाइट एडिटर मनोज बिनवाल ने कहा कि पाठकों से जुड़े मुद्दों पर मुखरता ही भास्कर की पहचान है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यूनिट हेड सुमन सौरव ने सभी को पूजा उत्सव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम त्योहार में घर में कुछ सामान जरूर लाते हैं। भास्कर भी त्योहारों के जरिए जुड़कर आपके घर तक उपहार लेकर गया है। उन्होंने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। माैके पर अक्षरम साड़ी के प्रॉपराइटर पीयूष झा, श्री शांति ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर अंजुल सिंघानियां अौर तनिष्क के फ्लोर मैनेजर विकास कुमार शर्मा मौजूद थे। मंच संचालन भास्कर के एेड-सेल्स के मैनेजर बबलू कुमार ने किया।पुरस्कार के साथ दैनिक भास्कर पूजा उत्सव के विजेता। साथ में हैं मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर व एसआरएम होम्स के निदेशक सैयद निशातुर रहमान।पूजा उत्सव का प्रायोजक एसआर होम्स शान सिटी आैर सह प्रायोजक लियोन कंस्ट्रक्शन एंड प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड है। जाे विजेता आज कार्यक्रम में किसी कारण नहीं आ पाए, वे दैनिक भास्कर के दफ्तर आकर उपहार ले जा सकते हैं। लोगों ने डी ड्रीम प्लाजा, एनआर सर्विस सेंटर, विष्णु ऑटो डिस्ट्रीब्यूटर्स, कूलेंट, रेफ्रिजरेशन, पारस इलेक्ट्रॉनिक्स, विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स, तनिष्क, पीसी ज्वेलर्स, देशी दवाखाना, मोदी केयर, वास्तु विहार, एसआर कंस्ट्रक्शन, अक्षरम साड़ी, मोर बचत बाजार, न्यू लाइट प्रीमियम, श्री शक्ति ऑटोमोबाइल्स, अमित ऑटोमोबाइल्स, विनीत इंटरप्राइजेज, विभूति होंडा, द जावेद हबीब, नियो फिटनेस, डोकानिया एंड सन्स, उज्जवल पनीरवाला, निटको टाइल्स, नारायणी ट्यूबवेल, होटल मुकेश रेसिडेंसी, डोसा प्लाजा, चम्पारण मीट हाउस, श्री गणपति फर्निशिंग से खरीदारी की थी और पूजा उत्सव का कूपन भर कर बॉक्स में डाला था। इसके बाद लकी ड्रॉ में इन लोगों का नाम निकला।दैनिक भास्कर के पूजा उत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन करते मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर, राजेश वर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, एसआरएम होम्स के निदेशक सैयद निशातुर रहमान, स्थानीय संपादक राजेश रंजन, सैटेलाइट एडिटर मनोज बिनवाल व यूनिट हेड सुमन सौरव।मेयर सीमा साहा ने कहा कि दैनिक भास्कर पाठकों को अपने करीब रखता है। हर खबर में पाठकों के जेहन में आए सवालों के जवाब भास्कर में होते हैं। पाठक को केंद्र में रखना बड़ी बात है। भास्कर इसके अलावा पाठकों को विभिन्न लकी कूपन, मेगा ड्राॅ के जरिए पुरस्कार देकर खुशियां बांट रहा है।कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि दैनिक भास्कर पाठकों के लिए सिर्फ अखबार नहीं है, ये मित्र भी है। ये आम जनों से जुड़े मुद्दों को जब मुहिम की तरह लेता है तो उसे रिजल्ट तक पहुंचाता है। भास्कर की लेखनी में इतना दम है कि ये किसी भी मुहिम को मंजिल तक पहुंचाकर ही मानता है।डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि निडरता, बेखौफ और बुलंद अंदाज में जो पत्रकारिता बिहार ने देखी तो दैनिक भास्कर के माध्यम से ही देखी है। किसी नेता या जनप्रतिनिधि पर अंगुली उठाना आसान है। मगर कोई अधिकारी गलती करे तो उसके खिलाफ पूरी मजबूती और निर्भीकता से भास्कर ही लिखता है।एसआरएम होम्स के निदेशक सैयद निशातुर रहमान ने कहा कि हमें अखबार से सही गलत की पहचान होती है। दैनिक भास्कर सच्चाई और ईमानदारी से हम सभी तक खबर पहुंचाता है। भास्कर किसी भी मुद्दे को पूरी मजबूती के साथ उठाता है। यह जनहित से जुड़े मुद्दों पर पूरा ध्यान देता है।


Source: Dainik Bhaskar December 18, 2018 21:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...