Jabalpur News: जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई...वृंदावन में बाजे बधाई...चलो चलें नर्मदा पार, जहां पर मेला भरो...रघुवर तेरी राह निहारे...जैसे गीतों की धुनों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौका था दैनिक भास्कर एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में एमएलबी के समीप एनएमटी वॉकिंग स्ट्रीट पर आयाेजित दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट का।जहां आज कलाकारों के हुनर से मंच गुलजार हो गया। सोलो से लेकर ग्रुप डांस, शास्त्रीय गायन और बैंड की शानदार प्रस्तुतियों ने दिल जीत लिया। इसी के साथ पेन्टिंग का लाइव डेमो काबिल ए तारीफ रहा।कान्हा बांसुरी की धुन...श्रीनृत्य कला केन्द्र की आरती श्रीवास्तव के निर्देशन में कान्हा बांसुरी की धुन पर मैं न नाचूंगी...गीत की धुन पर दीक्षा, पीहू, पलाक्षा, आराध्या, मिष्टी, अक्षरा, सृष्टि ने नृत्य की प्रस्तुति दी। इसी के साथ वैष्णवी पिल्ले (स्पेशल चाइल्ड) ने सोलो डांस में अपनी प्रतिभा का बखान किया।पर्यावरण संरक्षण का संदेशडीपीएस नागपुर रोड तिलवारा के बच्चों ने नृत्य के माध्यम से पर्यावरण का संदेश दिया। जान्विका, अनाया, निकिता, स्वाति, सिद्धि, एलिजाबेथ, लोकेश, माधव, देवांश, अनिकेत, प्रांशु, स्वयं ने नृत्य किया।बधाई ने बांधा समांलाेक राग समिति के संजय पांडे के निर्देशन में बधाई और नौरता लोकनृत्य को पारंपरिक अंदाज में दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया। कलाकारों में रोहित, अयोध्या, घनश्याम, राजकुमार, सुदामा, प्रेम, अनिल, अनिल, विशाल, तृप्ति, राधा, आकृति, मुक्ति, हंसिका, पलक रहे।सुरीली आवाज का जादूशास्त्रीय गायन में परीक्षा सिंह राजपूत ने अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरा। इनके साथ संगत रिषभ भट्ट, निकिता काले और अभिषेक पढ़वार ने किया।राधा कैसे न जले...राधा कैसे न जले गीत में सोलो डांस को श्रीजा ने प्रजेन्ट किया।भा गया रॉकिंग अंदाज| हार्ट बीट आर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकारों ने बॉलीवुड के हिट गीतों को रॉकिंग अंदाज में प्रजेन्ट किया। कलाकारों में बबलू मैथ्यूज, मनोज, लकी, अरविंद, शाजी, विशाल, एचबी सिंह, जया क्षेत्री, कंचन, सुमन मंच पर रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के संचालन में अमित परनामी का सहयोग रहा।सहभागिता के लिए करें संपर्कफेस्ट में भाग लेने और प्रस्तुति देने के लिए 9302422888, 8007805523, 7000203773, 9926186702 पर संपर्क कर सकते हैं।Today's Events{ शाम 6 बजे }आदिदेव कला संस्थान (कथक नृत्य) - नृत्य प्रस्तुतिसिद्धि गोहिया (भरतनाट्यम) - नृत्य प्रस्तुतिरुद्राभिषेक बैंड - गायन प्रस्तुतिगर्जना बैंड - गायन प्रस्तुतिTIME & PLACEकहां| एमएलबी के समीप स्थित एनएमटी वॉकिंग स्ट्रीट मेंकब| दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तकप्रवेश नि:शुल्कएक से बढ़कर एक प्रस्तुतियांडॉन बास्को स्कूल के बच्चों ने मंच पर डांस की प्रस्तुतियों के साथ सभी का दिल जीत लिया। रूबी पीटर्स के निर्देशन में अखिल, भूमि, अयंतिका, अनुश्री, मिशिका, अमिक्षा, समृद्धि, नव्या, सौम्या, शक्ति ने नृत्य प्रस्तुति दी। इसी के साथ स्टूडेंट्स ने माइम और नुक्कड़ नाटक का शानदार प्रदर्शन किया।लाइव पेन्टिंग ...फन फेस्ट में फाइन आर्ट कॉलेज के टीचर बृजमोहन आर्या द्वारा लाइव पेन्टिंग की प्रस्तुति दी गई। कैनवास पर लाइव डेमो से उन्होंने डिफरेंट आर्ट फॉर्म समझाए।
Source: Dainik Bhaskar January 16, 2026 23:55 UTC