पाली | दैनिक भास्कर व जिला निर्वाचन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिलेभर में शनिवार काे मताेत्सव दीपाेत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। कलेक्ट्रेट सहित जिले में सरकारी कार्यालयाें, अांगनबाड़ी केंद्राें व अलग-अलग स्थानाें पर लगभग पांच लाख दीपक जलाकर लाेगाें से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जाएगा। कलेक्टर दिनेशचंद जैन के सानिध्य में मुख्य समाराेह बांगड़ स्कूल मैदान में शाम 6.30 बजे से हाेगा। इस दाैरान 22 हजार 500 स्क्वायर फीट एरिया में भारत का नक्शा बनाकर इसमें राेशनी से जगमगाहट की जाएगी। यह पहली बार होगा जब जिला मुख्यालय पर इतना बड़ा भारत का नक्शा बनाया जाएगा।संबंधित समाचार पेज 16 पर
Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 03:56 UTC