जौनपुर, जेएनएन। पूर्वांचल के सियासी समर में जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है वैसे ही दिग्गजों का जमावड़ा भी पूर्वांचल में शुरु हो गया है। पूर्वांचल में अब नामांकन का दौर शुरु हो चुका है। इसी कड़ी में आज शनिवार को जौनपुर में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर अपने दल के प्रत्याशियों के नामांकन में मौजूद रहेंगे।डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर आज जौनपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करने के साथ अपने प्रत्याशियों के नामांकन जुलूस में भी शामिल होंगे। दिनेश शर्मा भाजपा प्रत्याशी केपी सिंह की राज कालेज में आयोजित नामांकन सभा को सम्बोधित करेंगे। उधर राजब्बर 12 बजे कांग्रेस प्रत्याशी देवव्रत मिश्र की सद्भावना पुल के समीप आयोजित सभा को सम्बोधित करने के बाद जुलूस में शामिल होंगे। इसके अलावा जौनपुर से बसपा उम्मीदवार श्याम सिंह यादव और मछलीशहर से बसपा उम्मीदवार टी राम भी जुलूस के साथ नामांकन करेंगे। इस लिहाज से शनिवार को पूरे दिन सियासी पारा चढ़ा रहेगा।एयरपोर्ट पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा : डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शनिवार को 10:45 बजे वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम के आने की सूचना पर पहले से ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पहुंच गये थे। उनके एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल से बाहर निकलते ही नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उसके बाद वे सड़क मार्ग से जौनपुर में भाजपा के प्रत्याशी केपी सिंह के नामांकन जुलूस में शमिल होंगे। इसके अलावा वे केपी सिंह के समर्थन में जौनपुर के राज कालेज में आयोजित नामांकन सभा को सम्बोधित करेंगे।राज बब्बर पहुंचे बाबतपुर एयरपोर्ट : वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर दाेपहर बाहर बजे पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं से सामान्य शिष्टाचार भेंट कर वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से जौनपुर में सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हाे गए। उनके साथ कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वह जौनपुर में प्रत्याशी देवव्रत मिश्र की जनसभा को सम्बोधित करने के बाद नामांकन जुलूस में भी शामिल होंगे।Posted By: Abhishek Sharma
Source: Dainik Jagran April 20, 2019 03:54 UTC