दैनिक भास्कर की खबर का असर: सलेमपुर कोन में नालियों की सफाई से ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - Salempur(Sadar tehsil) News - News Summed Up

दैनिक भास्कर की खबर का असर: सलेमपुर कोन में नालियों की सफाई से ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - Salempur(Sadar tehsil) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshLakhimpur kheriSalempurLakhimpur, Lakhimpur News, Lakhimpur Impact Of Dainik Bhaskar's NewsLakhiLakhimpur, Lakhimpur News, Lakhimpur Dainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News Mpur, Lakhimpur News, Lakhimpurदैनिक भास्कर की खबर का असर: सलेमपुर कोन में नालियों की सफाई से ग्रामीणों ने ली राहत की सांसअमित मौर्य | सलेमपुर (सदर तहसील), लखीमपुर-खीरी 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकसड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी।लखीमपुर खीरी जनपद के सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सलेमपुर कोन में लंबे समय से चली आ रही नालियों की गंदगी और जलभराव की समस्या का समाधान हो गया है। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद ग्राम पंचायत प्रशासन हरकत में आया और नालियों की साफ-सफाई कराई गई, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।ग्रामीण लंबे समय से नालियों में जमी गंदगी, दुर्गंध और जलभराव से परेशान थे। गांव के कई हिस्सों में नालियों की सफाई न होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया था और आवागमन में भी दिक्कतें आ रही थीं। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार शिकायतें भी की थीं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी।दैनिक भास्कर के रिपोर्टर अमित मौर्य ने इस मुद्दे को लगातार उठाया। उन्होंने नालियों की दुर्दशा और सफाई कर्मचारियों की लापरवाही को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिससे ग्राम पंचायत प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा।खबरों का संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान राकेश शर्मा ने तत्काल सफाई कर्मचारियों को नालियों की सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद गांव के प्रमुख मार्गों और तिराहों पर जमी कचरे से भरी नालियों को साफ किया गया। सफाई कर्मचारियों ने मिट्टी, प्लास्टिक, पॉलिथीन और अन्य कचरा हटाकर पानी के बहाव को सुचारु किया, जिससे दुर्गंध में भी काफी कमी आई।सफाई कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। उन्होंने इस समस्या को उजागर करने और समाधान कराने के लिए पत्रकार अमित मौर्य और दैनिक भास्कर के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि मीडिया द्वारा उठाई गई आवाज ने उनकी सालों पुरानी समस्या का समाधान कराया है।इस संबंध में ग्राम प्रधान राकेश शर्मा ने बताया कि समाचार के माध्यम से ही उन्हें गांव की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिली थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जानकारी मिलते ही तत्काल सफाई अभियान चलाया गया और भविष्य में भी गांव की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।पत्रकारिता की शक्ति और जनसमस्याओं को उजागर करने की अहमियत इस घटना से एक बार फिर साबित होती है।


Source: Dainik Bhaskar December 29, 2025 05:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */