आंध्र प्रदेश के यलमंचिली में सोमवार तड़के टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से एक यात्री की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय प्रभावित दो कोचों में क्रमशः 82 और 76 यात्री मौजूद थे. दोनों क्षतिग्रस्त कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है और बाकी ट्रेन एर्नाकुलम की ओर रवाना हो गई. प्रभावित कोचों के यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है. बताया जा रहा है कि आग ट्रेन के B1 कोच में लगी थी, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत प्रभावित कोचों को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया.
Source: NDTV December 29, 2025 05:26 UTC