Hindi NewsLocalUttar pradeshRaibareliJagatpurImpact Of Dainik Bhaskar's NewsRaebareli, Rae Bareli News, Today's Rae Bareli, Dainik Bhaskar Newsदैनिक भास्कर की खबर का असर: रायबरेली के धमधमा गांव में कचरे का ढेर हटाने की कार्रवाई शुरूमोहम्मद जैद | जगतपुर (रायबरेली), रायबरेली 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकगांव में सफाई शुरू।रायबरेली जिले के दीन शाह गौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा धमधमा के पूरे जुल्फीकार अली का पुरवा गांव में सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। दैनिक भास्कर द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित किए जाने के बाद ग्राम प्रधान मोबिन अंसारी ने सफाई कर्मी को मौके पर भेजा।दरअसल, धमधमा चौराहे से धमधमा गांव को जाने वाले मार्ग पर लंबे समय से कचरे का ढेर लगा हुआ था। इस ढेर से उठने वाली दुर्गंध से स्थानीय लोग परेशान थे। लगभग 10 दिन पहले दैनिक भास्कर ने इस समस्या को उजागर किया था, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने कचरा हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन तब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।कचरा न हटने के कारण राहगीरों को आवागमन में लगातार दिक्कतें आ रही थीं। राहगीर चंद्रपाल ने बताया कि कचरे के ढेर से फैल रही दुर्गंध के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थानीय निवासी पप्पू ने भी मांग की थी कि सड़क से कचरे का ढेर तुरंत हटाया जाए ताकि आम जनता को परेशानी न हो।इस संबंध में ग्राम प्रधान मोबिन अंसारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी गांव में सफाई कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे जुल्फीकार अली का पुरवा में मस्जिद के पास नाली की सफाई हो रही है और इस कचरे के ढेर को भी जल्द ही साफ करवा दिया जाएगा।स्थानीय निवासी साजिद, दिलशाद, राजू और कलाम सहित अन्य लोगों ने बताया कि मार्ग से कचरे का ढेर हटने से दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप जैसी कई समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। वे इस कार्रवाई से काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
Source: Dainik Bhaskar December 20, 2025 06:23 UTC