दैनिक जागरण व रोटरी सारण के सौजन्य से किया गया पौधारोपण - News Summed Up

दैनिक जागरण व रोटरी सारण के सौजन्य से किया गया पौधारोपण


विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को दैनिक जागरण के तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सारण रोटरी एवं रोट्रैक्ट सारण के सदस्यों ने काफी सहयोग दिया। इस टीम द्वारा नीम एवं पीपल के अलावा कुछ फलदार पौधे लगाए गए।सारण। विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को दैनिक जागरण के तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सारण रोटरी एवं रोट्रैक्ट सारण के सदस्यों ने काफी सहयोग दिया। इस टीम द्वारा नीम एवं पीपल के अलावा कुछ फलदार पौधे लगाए गए। पौधारोपण का कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम के समीर टेनिस कोर्ट कैंपस में किया गया। पौधारोपण करने को लेकर सुबह में क्लब के सभी सदस्य टेनिस कोर्ट के पास पहुंचे हुए थे। वहीं पर एक दर्जन से अधिक पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर रोटरी सारण के नए अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि सभी व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए। कोरोना काल में हमने देखा है कि किस प्रकार ऑक्सीजन की कमी से लोग असामयिक काल के गाल में समाए हैं। ऐसे में पौधारोपण कर हम ऑक्सीजन की कमी को काफी हद तक दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण पत्र ही नहीं मित्र भी है। सामाजिक दायित्वों का निर्वहन इसके द्वारा हमेशा किया जाता है। इस मौके पर राजेश फैशन ने कहा कि पौधारोपण से हम पृथ्वी को बचा सकते हैं। इस मौके पर दैनिक जागरण की ओर से राजीव रंजन, अमृतेश, पवन सिंह, भूपेंद्र सिंह, शिवानुग्रह सिंह, रोटरी सारण के सचिव सोहन कुमार गुप्ता, आगामी सचिव प्रदीप कुमार, राजेश कुमार फैशन संस्थापक सचिव, अजय कुमार, बासुकी कुमार, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, पप्पू जी, विजय कुमार शंकर, मानस पांडे, कुणाल कुमार, रोट्रैक्ट सारण सिटी के आगामी अध्यक्ष निशांत पांडे आदि मौजूद थे। जेपीएम में पर्यावरण दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजनजासं, छपरा : जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मधु प्रभा सिंह के निर्देशन में एक सफल वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. बबीता वर्धन द्वारा किया गया। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व को बताते हुए आज हो रहे जलवायु परिवर्तन तथा विलुप्त हो रहे पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों के प्रति अपनी चिता व्यक्त की। एक सकारात्मक विचार के साथ पर्यावरण के प्रति सभी के कर्तव्यों, जिम्मेदारियों को याद दिलाया। पोस्टर मेकिग में कुछ छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया। उनमें श्वेता, प्राची के पोस्टर की सभी ने खूब सराहना की। सभी छात्राओं ने पर्यावरण दिवस पर अपने भाव को प्रकट किया। धन्यवाद ज्ञापन रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंबिका श्रीवास्तव ने किया।एसबीआइ के अफसरों ने पौधा लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेशजासं, छपरा : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बृहद पैमाने पर पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। बैंक के अफसरों व कर्मचारियों के साथ-साथ भारतीय स्टेट बैंक छपरा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आरबीओ परिसर में पौधारोपण करके समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास किया। वहीं बाजार शाखा की शाखा प्रबंधक सीमा सिन्हा के नेतृत्व में छपरा इंजीनियरिग कॉलेज परिसर में सौ से अधिक पेड़ लगाए गए। पेंशनर समाज का विश्व पर्यावरण दिवस पर वर्चुअल बैठकजासं, छपरा : बिहार पेंशनर समाज की सारण जिला शाखा एवं प्रायाणिक संस्थान के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर वर्चुअल बैठक का आयोजन प्रतीक्षा, यमुनापुरी में किया गया। इसकी अध्यक्षता ब्रजेंन्द्र कुमार सिन्हा ने की। इस अवसर पर पर्यावरण के विभिन्न आयामों पर विस्तृत विचार दिए गये। मौके पर डीपी सिन्हा, प्रो डॉ रामाश्रय सिन्हा, बबन सिंह, अजय कुमार, कश्मीरा सिंह, शशि प्रभा सिन्हा, उमाशंकर सिह, रामचंद्र सिंह, अशोक गिरी , हरिशंकर प्रसाद, कमल किशोर सिह, कमलदेव सिह, सूर्य प्रकाश, रामव्यास ओझा, प्रो, केके द्विवेदी, प्रो डॉ अमरनाथ प्रसाद ने विचार व्यक्त किया।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran June 05, 2021 17:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */