Hindi NewsLocalRajasthanAlwarGood Rain For Two Days In Alwar District, 4 Feet Of Water Came In Babaria Damदूसरे दिन कोटकासिम में 80 मिमी बारिश: अलवर जिले में दो दिन तक अच्छी बारिश, बाबरिया बांध में 4 फीट पानी आयाअलवर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकबानसूर में बाबरिया बांध के आसपास खेतों में पानी भर गया।जिले में दो दिन अच्छी बारिश से कई जगहों के नदी-नालों में पानी आया। बाबरिया बांध में 4 फीट पानी की आवक हुई। पहले दिन बहरोड़, सोड़ावास, नीमराणा व बानसूर में सबसे अधिक बारिश थी। दूसरे दिन सोमवार को कोटकासिम में सबसे अधिक 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को भी जिलेभर में बादल छाए हैं। अब जितनी अच्छी बारिश होगी। उतना ही नदी नालों में पानी की आवक की संभावना है।20 जुलाई को कहां-कितनी बारिशअलवर तहसील 26,रामगढ़ 21, मुण्डावर 49, बहरोड़ 25, बानसूर 26, लक्ष्मणगढ़ निल, तिजारा 45, कठूमरा 15, किशनगढ़बास 60, मालाखेड़ा 10, राजगढ़ 03, टपूकड़ा 34, बहादरपुर 31, नीमराणा 28, थानागाजी 07, कोटकासिम 80, गाेविंदगढ़ 6, सिंचाई जयसमंद 48, मंगलवर, 5, सिलीसेढ़ 16 मिमी बारिश दर्ज की गई है।साहबी नदी में पानी आयापहले दिन सोडावास में सबसे अधिक रिकॉर्ड 210 मिमी बारिश हुई थी। अगले दिन भी यहां करीब 60 मिमी बारिश हुई है। जिसके हिसाब से दो दिन में सोड़ावास में सबसे अधिक बारिश हुई। जिसके कारण सोड़ावास से निकलने वाली साहबी नदी में भी पानी आया। लोगों ने कहा कि करीब 24 सालों के बाद नदी में इतना पानी आया है। अब आगे बारिश अच्छी हुई तो इनमें पानी का बहाव जल्दी बढ़ने की संभावना रहेगी।बड़े बांधों की तरफ बारिश कमजिले में सिलीसेढ़, जयसमंद, मंगलसर व मानसरोव बड़ बांध हैं। इन क्षेत्रों में बारिश कम हुई है। इस कारण बांधों में पानी की आवक नहीं है। जबकि बाबरिया बांध पूरी तरह सूखा था। लेकिन बानसूर में अच्छी बारिश होने से बाबरिया बांध में कई साल में इतना पानी पहुंचा है। जिससे आसपास के क्षेत्र में भूजल ऊपर आने की संभावना बढ़ी है।
Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 03:56 UTC