दुर्घटना के शिकार इस भारतीय पूर्व क्रिकेटर को आर्थिक मदद की दरकार, लाइफ सपोर्ट पर - News Summed Up

दुर्घटना के शिकार इस भारतीय पूर्व क्रिकेटर को आर्थिक मदद की दरकार, लाइफ सपोर्ट पर


मार्टिन की वडोदरा के अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह इस समय लाइफ सपोर्ट पर हैं. बीसीसीआई ने उनके ईलाज के लिए पहली ही पांच लाख रुपये की मदद की. #getwellsoonpic.twitter.com/FDUNI74i3C — Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) January 9, 2019पटेल ने कहा कि जब मुझे एक्सीडेंट के बारे में पता चला तो मैंने मार्टिन के परिवार की मदद करना चाही. मैंने कुछ लोगों से बात की है, जिनमें समरजीत सिंह शामिल हैं और उन्होंने एक लाख रुपये की मदद की साथ ही पांच लाख रुपये इकट्ठा किए. VIDEO: एडिलेड टेस्ट के बाद विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरानमार्टिन ने भारत के लिए 1999 से 2001 तक 10 वनडे और खेले हैं, जिनमें उनका औसत 22.57 का रहा है.


Source: NDTV January 20, 2019 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */