दुबई / अमेरिकी महिला लोगों को सिखा रहीं मलयालम, इंस्टाग्राम अकाउंट बना जरिया - News Summed Up

दुबई / अमेरिकी महिला लोगों को सिखा रहीं मलयालम, इंस्टाग्राम अकाउंट बना जरिया


Dainik Bhaskar May 17, 2019, 09:02 AM ISTएलिजाबेथ की शादी केरल मूल के अर्जुन से हुई, पति की वजह से मलयालम से लगाव हुआखुद सीखने के दौरान बन बैठीं मार्गदर्शक, इंस्टाग्राम पर उनके 2000 फॉलोअर्सदुबई. अमेरिकी मूल की महिला अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लोगों को मलयालम सिखा रही हैं। एलिजाबेथ मेरी केटोन उर्फ एलिशा को मलयालम से इतना प्यार है कि उन्होंने @eli.kutty के नाम से अपना अकाउंट बनाया है। उनका कहना है कि जब मलयालम सीखी तो पता चला कि केरल में उनके नाम एलि का मतलब चूहा होता है। उन्होंने नाम के आगे कुट्टी (थोड़ा) जोड़कर इसे और ज्यादा आकर्षक बना लिया।शादी के बाद मलयालम से प्रेम जागाएलिशा दुबई में रहती हैं। उनकी शादी केरल से ताल्लुक रखने वाले अर्जुन से हुई थी। एलिशा का कहना है कि पति को केरल की संस्कृति से बहुत लगाव है। उन्हें देखने के बाद वे मलयालम की तरफ आकर्षित हुईं। अर्जुन से उनकी मुलाकात सोशल मीडिया पर ही हुई थी।एलिशा की भाषाएं सीखने की ख्वाहिशहालांकि, मिडिल ईस्ट में आने के बाद से ही वे तमिलनाडु और केरल मूल के कुछ लोगों के संपर्क में आ गई थीं। दूसरी भाषाओं को सीखने की ख्वाहिश उनके भीतर छोटी उम्र से ही है। एलिशा ने अमेरिका में रहने के दौरान जापानी, कोरियाई और स्पेनिश सीख ली थी। इससे पहले वे न्यू मैक्सिको यूनिवर्सिटी से एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल कर चुकी हैं।दुबई में टीचर हैं एलिशाएलिशा दुबई स्थित अजमेन टेक्नोलॉजी हाईस्कूल में पढ़ाती हैं, जबकि उनके पति यूएई की एक साइबर सिक्योरिटी फर्म में डेवलपमेंट अफसर हैं। महिला का कहना है कि पहले वे स्काइप पर मलयालम के बारे में जानकारी जुटाती थीं। खाता बैन होने के बाद वे ऑनलाइन जाकर पाठ्य सामग्री इकट्ठा करने लगीं। आखिर में वे इंस्टाग्राम पर आईं। यहां उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।लोगों की मलयालम सीखने की इच्छा देखकर उनकी टीचर बन गईंएलिशा का कहना है कि सीखने के दौरान ही वे बहुत से ऐसे लोगों के संपर्क में आईं, जो मलयालम के बारे में जानकारी जुटाने के इच्छुक थे। इसी दौरान वे उनमें से कुछ लोगों की शिक्षक बन बैठीं। उनके फालोअर्स में वे लोग हैं, जो अर्सा पहले केरल छोड़कर विदेशों में बस गए और अब अपने बच्चों को मलयालम सिखाना चाहते हैं। उनके ऐसे भी फॉलोअर्स हैं जो विदेशी हैं, लेकिन उनकी शादी मलयाली भाषी से हुई है।सास ने सिखाए मलयाली रीति-रिवाजमहिला का कहना है कि वे मलयामल से जुड़े वीडियो और अन्य सामग्री सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। अपनी सास से उन्हें काफी मदद मिलती है। वे वाट्सऐप पर उनसे जुड़ी हैं। केरल के रीति रिवाजों के बारे में उन्हें सास से ही जानकारी मिलती है। इसके अलावा वह रोजाना कुछ समय अपने पति अर्जुन के साथ केवल मलयालम में ही बात करती हैं।पति अर्जुन का कहना है कि एलिशा का मलयालम प्रेम वाकई हैरान करने वाला है। उसका भाषा के प्रति जो लगाव है, वे केरल में पैदा हुए लोगों में भी कम ही दिखाई देता है। खैर, एलिशा और मलयालम का संबंध गूगल पर भी दिख जाता है। अगर गूगल पर कोई लर्न मलयालम इंस्टाग्राम टाइप करता है तो गूगल तत्काल @eli.kutty दिखाता है।


Source: Dainik Bhaskar May 17, 2019 02:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */