दुबई में लोगों को हंसा रहे भारतीय कॉमेडियन का स्टेज पर निधन - News Summed Up

दुबई में लोगों को हंसा रहे भारतीय कॉमेडियन का स्टेज पर निधन


दुबई, प्रेट्र । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई शहर में एक कॉमेडी शो के दौरान 36 साल के भारतीय कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बीते शुक्रवार को दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में अपनी प्रस्तुति से लोगों को हंसाते-हंसाते मंजूनाथ ने अचानक बेचैनी का अनुभव किया।सीने पर हाथ रखकर वह पास में पड़ी एक बेंच पर बैठ गए और चंद मिनटों में ही स्टेज पर लुढ़क गए। लोगों को लगा कि यह भी उनकी कॉमेडी का हिस्सा है। मौके पर मौजूद पैरा मेडिकल स्टाफ जब तक कुछ करता उनकी मौत हो चुकी थी।उनके सहयोगी और साथी कॉमेडियन मिकदाद दोहादवाला ने बताया कि मंजूनाथ सबसे अंत में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। अपने पिता और परिवार के बारे में बताते हुए वह अपनी बातों से लोगों को हंसा रहे थे। अपनी बेचैनी का जिक्र करते हुए अचानक वह स्टेज पर गिर पड़े। लोगों ने यही समझा कि वह कोई मजाक कर रहे हैं।मंजूनाथ के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। उनके परिवार में सिर्फ एक भाई है, जो यूएई में ही रहता है। अबूधाबी में जन्मे मंजूनाथ बाद में दुबई में बस गए थे।Posted By: Sanjeev Tiwari


Source: Dainik Jagran July 21, 2019 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */