ये हाल किसी और समुद्र का नहीं बल्कि प्रशांत महासागर का है. दुनिया का सबसे गहरे महासागर के नाम से प्रसिद्ध प्रशांत महासागर ( Pacific Ocean) की सबसे गहरी खाई मरिआना (Mariana Trench) में ही ये कचरा मिला. ये प्रशांत महासागर की सबसे गहरी खाई या स्थान (जिसे मरिआना नाम दिया गया है) पर गए और वहां के वीडियो के जरिए सहत का हाल दिखाया. बता दें, पृथ्वी की सतह का लगभग एक-तिहाई हिस्सा प्रशांत महासागर का है. VIDEO: विरोध में समंदर में उतरे प्रदर्शनकारी
Source: NDTV May 14, 2019 08:10 UTC