Mani Shankar Aiyar: 'मोदी नीच' बयान: मणिशंकर अय्यर अपने कॉमेंट पर कायम, कहा-स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं - neech jibe against pm modi, mani shankar aiyar says there is no need for a clarification - News Summed Up

Mani Shankar Aiyar: 'मोदी नीच' बयान: मणिशंकर अय्यर अपने कॉमेंट पर कायम, कहा-स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं - neech jibe against pm modi, mani shankar aiyar says there is no need for a clarification


#WATCH Mani Shankar Aiyar, Congress: Statement has come from my side, there is a whole article, picking out one lin… https://t.co/oNnIgsqHNz — ANI (@ANI) 1557821067000दिल्ली के मुस्लिम किस पर मेहरबान? एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रधानमंंत्री पद के लिए मायावती की दावेदारी का शर्तों के साथ किया समर्थनईवीएम पर विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत।वायनाड से आई राहुल गांधी की चिट्ठीबुर्के पर लगा बैनचौकीदार उदितराजVVPAT की क्या जरूरत, मेनका हैं ना! "मीडिया का काम है हमारा विरोध करना। लोकतंत्र में मीडिया में जो दबा रहा है, सत्ता पक्ष की ताकतों के नीचे, वह लोकतंत्र को घटाता है। आज बहुत बड़ा हिस्सा दब गया है। इसलिए मैं जरा सावधान रहता हूं। मैं पहले शिकार बना हूं। मुझे बहुत नुकसान पहुंचाया गया है। जब आज मुझे अपने को बचाने का मौका मिला है, तो मैं मीडिया से बात कर क्यों वेस्ट करूं। आप मधुमक्खी जैसे हो, जहां शहद हो वहां पहुंच जाते हो। मुझको बर्बाद करके आप कल किसी और फूल पर पहुंच जाओगे।" -कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर"बयान तो आ चुका है मेरी तरफ से। एक पूरा आर्टिकल मैंने लिखा है। आप एक पंक्ति चुनकर कहें कि इस पर बताइए तो तुम्हारे खेल में पड़ने को तैयार नहीं हूं। मैं उल्लू हूं, लेकिन इतना बड़ा उल्लू नहीं हूं।" -कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यरपीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर 'नीच किस्म का आदमी' बताने वाले अपने लेख पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने सफाई देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा इस बारे में कांग्रेस ने बयान जारी कर दिया है। मीडिया के सवालों पर भड़कते हुए अय्यर ने कहा कि मैं इतना बड़ा उल्लू नहीं हूं कि आपके जाल में फंस जाऊं। दरअसल, अय्यर ने 2017 में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में दिए गए अपने विवादित बयान 'नीच किस्म का आदमी' को सही ठहराते हुए एक लेख लिखा है। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अय्यर के दिए इस बयान पर काफी बवाल मचा था और बाद में कांग्रेस नेता को माफी मांगनी पड़ी थी। बता दें कि कांग्रेस ने अय्यर के लेख को निजी बताते हुए उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया है।अय्यर ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मुझे जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है। इस बारे में कांग्रेस की तरफ से बयान जारी किया गया है। उसे दिखा दीजिए।' अय्यर ने कहा कि उनके सच बोलने के कारण उनसे लोग नफरत करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू ने अटल बिहारी वाजपेयी को विदेशी दौरे में देश का प्रतिनिधित्व करने को भेजा था। 1950 का दौर बेहतरीन राजनीति का था। क्या आज के पीएम और आज की मौजूदा सरकार विपक्षी नेताओं के बारे में ऐसा सोचेगी?उन्होंने कहा, 'शुक्र है 10 दिन के अंदर इस दौर को नहीं देखेंगे। आप उसके बाद मुझसे मिलिए, मैं तब भी मुस्कुराता रहूंगा।' लेख पर लगातार सवाल पूछे जाने पर अय्यर ने कहा, 'यह पूरा आर्टिकल है। आप एक पंक्ति को लेकर मेरे पीछे पड़े हैं। मैं उल्लू हूं लेकिन इतना बड़ा उल्लू नहीं हूं। आप (मीडिया) आज मुझे बर्बाद करके कल कहीं और चले जाएंगे।'2017 में मीडिया से बात करते हुए मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए 'नीच किस्‍म का आदमी' शब्‍द का प्रयोग किया था। उस समय इसकी बीजेपी समेत कई दलों ने तीखी आलोचना की थी और मणिशंकर अय्यर ने इसके लिए माफी भी मांगी थी। लेकिन हाल ही में छपे एक लेख में उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल की रैलियों के बयानों का हवाला देते हुए कहा है, 'याद है 2017 में मैंने मोदी को क्‍या कहा था? क्‍या मैंने सही भविष्‍यवाणी नहीं की थी?' उधर, कांग्रेस ने अय्यर बयान से पाल्ला झाड़ते हुए कहा कि गलत बयान देने वालों पर अध्यक्ष राहुल गांधी कार्रवाई करते हैं। पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'पीएम मोदी ने संवाद का स्तर नीचे गिराया है।'अय्यर के नीच बयान को सही ठहराने पर बीजेपी हमलावर हो गई है। पार्टी नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल को भी निशाने पर लिया। '2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'प्यार की राजनीति' में गांधी परिवार के और एक 'मणि' ने मोदी जी पर दिए गए अपने पूर्व के 'नीच बयान' को सही ठहराते हुए कुछ और योगदान किया है।' बीजेपी प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हन राव ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘अपशब्द कहने का मुखिया (एब्यूजर इन चीफ)’ 2017 की अपनी ‘नीच’ टिप्पणी को उचित ठहराने लौटे। उन्होंने कहा, ‘अय्यर ने तब अपनी खराब हिन्दी का बहाना बनाकर माफी मांगी थी । अब वह कह रहे हैं कि उनका आकलन सही था। कांग्रेस ने पिछले साल अय्यर के निलंबन को वापस ले लिया था। कांग्रेस का दोहरा चरित्र और अहंकार फिर सामने आया।'अपने इस लेख में उन्‍होंने मोदी के रैलियों और इंटरव्‍यू में दिए गए बयानों का जिक्र किया है। मोदी की शैक्षिक पृष्‍ठभूमि का जिक्र करते हुए अय्यर ने भगवान गणेश की 'प्‍लास्टिक सर्जरी' और उड़नखटोलों को प्राचीन विमान बताने वाले उनके बयानों को 'अज्ञानता भरे दावे' कहा। इसके अलावा अय्यर ने उस इंटरव्‍यू का जिक्र भी किया जिसमें मोदी ने बालाकोट हमले के समय बादलों की आड़ का फायदा लेने की बात कही थी।दरअसल, दिसंबर 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित इंटरनैशनल बाबा साहेब आंबेडकर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस पार्टी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर इशारों में जमकर निशाना साधा था और कहा था कांग्रेस ने एक परिवार को बढ़ाने के लिए बाबा साहेब के योगदान को दबाया। पीएम के इस बयान से नाराज कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने मोदी को 'नीच' और 'असभ्य' तक कह डाला था। अय्यर ने कहा, 'मुझको लगता है कि यह बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?'


Source: Navbharat Times May 14, 2019 08:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */