Hindi NewsLocalRajasthanBikanerThree Shops Seized In Bikaner, Kovid Was Not Following ProtocolAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपदुकानें सीज: बीकानेर में तीन दुकानें सीज, कोविड प्रोटोकॉल का नहीं कर रहे थे पालनबीकानेर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकजिला कलक्टर रात में शहर का भ्रमण कर निर्देश दे रहे हैं।कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करने पर सदर थाना क्षेत्र की तीन दुकानों को आगामी आदेशों तक सीज किया गया है। प्रशासन पिछले कई दिनों से दुकानदारों से कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए आग्रह कर रहा है लेकिन कुछ दुकानदार नहीं मान रहे। इस पर सदर थाना क्षेत्र की एरिया मजिस्ट्रेट शारदा चौधरी के नेतृत्व में एक टीम ने मंगलवार को गैर अनुमति की दुकानें खुली मिलने पर यह कार्रवाई की।एरिया मजिस्ट्रेट और उपनिदेशक महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग शारदा चौधरी ने बताया कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान कोरोना एडवाईजरी की सख्ती से पालना करानेे के उद्देश्य जॉइंट एन्फोर्समेंट टीम द्वारा क्षेत्र का विजिट किया गया। इस दौरान सदर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के पास स्थित योगेश मिष्ठान भण्डार, पुरानी गिनानी स्थित श्री लक्ष्मी इलेक्ट्रिक तथा सांगलपुरा स्थित ललित टायर गैर अनुमत श्रेणी में होने के बावजूद खुली मिलने पर तीनों दुकानों को सीज कर दिया गया।
Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 14:21 UTC