'दीवार' पर ज़ोर देने के लिए भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी की हत्या का ज़िक्र किया डोनाल्ड ट्रंप ने - News Summed Up

'दीवार' पर ज़ोर देने के लिए भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी की हत्या का ज़िक्र किया डोनाल्ड ट्रंप ने


क्रिसमस के अगले दिन भारतीय मूल के 33-वर्षीय पुलिस अधिकारी कॉरपोरल रोनिल 'रॉन' सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा पर दीवार खड़ी करने की अपनी कवायद को आगे बढ़ाते हुए ओवल ऑफिस से पहली बार टेलीविज़न पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कैलिफोर्निया में हुए भारतीय-अमेरिकी पुलिस अधिकारी की गैरकानूनी प्रवासी द्वारा की गई हत्या का ज़िक्र किया, और देश को सुरक्षित रखने के लिए मैक्सिको की सीमा पर बनाई जाने वाली दीवार के फंड के लिए 5.7 अरब अमेरिकी डॉलर की मांग की. डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा की स्थिति को 'बढ़ता संकट' करार दिया, जो करोड़ों अमेरिकियों को तकलीफ दे रहा है. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर की बातचीत, नए साल की दी बधाई, आतंकवाद और वैश्विक मामलों पर की चर्चाक्रिसमस के अगले दिन भारतीय मूल के 33-वर्षीय पुलिस अधिकारी कॉरपोरल रोनिल 'रॉन' सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, और हत्या करने वाला गैरकानूनी ढंग से अमेरिका में घुसा गुस्तावोम पेरेज़ अरियागा था, जो अपने देश मैक्सिको लौटने की फिराक में था. इस बीच, व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार केल्यान कॉनवे ने कहा कि इस मामले में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.


Source: NDTV January 09, 2019 04:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */