जीरकपुर | जीरकपुर के वीआईपी रोड स्थित दीक्षांत ग्लोबल स्कूल की स्टूडेंट नैना ने लुधियाना में आयोजित इश्मीत म्यूजिक एकेडमी द्वारा आयोजित एक कंपीटिशन में ट्रॉफी जीती है। इस कंपीटिशन में डांस सहित बच्चों के टैलेंट को दिखाने वाली कई एक्टिविटीज थी, जिसमें नैना को डांस व अन्य एक्टिविटीज के लिए मल्टी टैलेंटेड खिताब दिया गया। इस कंपीटिशन में पंजाब, जेएंडके, हरियाणा सहित 6 राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
Source: Dainik Bhaskar July 17, 2019 02:03 UTC