जून महीने का वेतन न मिलने के कारण काउंसिल के मुलाजिमों का आज संघर्ष शुरू, कर दी हड़ताल - News Summed Up

जून महीने का वेतन न मिलने के कारण काउंसिल के मुलाजिमों का आज संघर्ष शुरू, कर दी हड़ताल


कुराली | काउंसिल की वर्कर्स द्बारा ठेकेदार आधारित मुलाजिमों के वेतन के बिल ना बनाए जाने कारण नगर काउंसिल के सैकड़ों मुलाजिमों मंहगाई के समय में परेशानी झेलने को मजबूर है। जून महीने का वेतन जारी न होने कारण परेशान काउंसिल मुलाजिमों ने आज संघर्ष शुरू करते हुए हडताल कर दी है। काउंसिल मुलाजिमों ने वेतन रोकने वाले अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा संघर्ष तेज करने की घोषणा की।काउंसिल दफ्तर के आगे रोष प्रदर्शन करते हुए म्युनिसिपल एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारी अविनाश कुमार,शिव कुमार,राजेश कुमार और अन्य ने बताया कि काउंसिल दफ्तर में 110 से अधिक कच्चे मुलाजिम ठेके आधारित प्रणाल पर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन मुलाजिमों का वेतन जारी करने में जानबूझ कर देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्कर्स शाखा द्बारा मुलाजिमों के जून महीने का वेतन बिल अभी तक तैयार नही किया गया। जिस कारण सैकड़ों मुलाजिमों के परिवार मंहगाई के समय परेशानी के दौर में से गुजर रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने में भी इसी प्रकार की स्थिति जानबूझ कर पैदा की गई। ले निक तब उन्होंने समय पर वेतन जारी करने का भरोसा दिया था। उन्होंने कहा कि अब इस बार फिर उनका वेतन रोका गया है तथा जुलाई महीना आधा बीतने के बावजूद भी उनको जून महीने का वेतन नही दिया गया।


Source: Dainik Bhaskar July 17, 2019 01:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */