गुजरात में तुगलकी फरमान: कुंवारी लड़कियों के फोन रखने पर बैन, उल्लंघन किया तो पिता से वसूले जाएंगे 1.50 लाख रुपये - News Summed Up

गुजरात में तुगलकी फरमान: कुंवारी लड़कियों के फोन रखने पर बैन, उल्लंघन किया तो पिता से वसूले जाएंगे 1.50 लाख रुपये


दांतीवाड़ा में ठाकोर समुदाय (Thakor) द्वारा एक नया नियम बनाया गया है जिसमें अविवाहित लड़कियों के मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध लगाया है. नए नियमों के मुताबिक अविवाहित लड़कियों को फोन नहीं दिया जाएगा और अगर कोई लड़की इस नियम को तोड़ती है तो इसे अपराध माना जाएगा. 10 दिनों के बाद अविवाहित लड़कियों को फोन नहीं देने के मामले में चर्चा के लिए मीटिंग होगी.' ग्रामीणों ने तय किया है कि अगर कोई लड़की अपने परिवार की इच्छा के बिना शादी करती है तो यह अपराध माना जाएगा. शराबी बेटे को खाना देने से किया मना, गुस्से में आकर उतार दिया मां को मौत के घाटगांव का यह संविधान कोटडा, गागुडा, ओडवा, हरियावाडा, मारपुरिया, शेरगढ़, तालेपुरा, रानडोल, रतनपुर, दनारी और वेलावास गांव में लागू होगा.


Source: NDTV July 17, 2019 01:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */