दिल्ली-NCR में फिर हवा हुई जहरीली! खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI, GRAP-III लागू - News Summed Up

दिल्ली-NCR में फिर हवा हुई जहरीली! खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI, GRAP-III लागू


जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने फिर से खतरनाक स्तर छू लिया है। 15 जनवरी को शाम 4 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (AQI) 343 दर्ज किया गया था, जो आज (16 जनवरी) शाम 4 बजे बढ़कर 354 हो गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) की भविष्यवाणी के अनुसार, धीमी हवाओं, स्थिर वायुमंडल, प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों और प्रदूषकों के फैलाव न होने से आने वाले दिनों में दिल्ली का औसत AQI 400 के पार जाकर 'Severe' श्रेणी में प्रवेश कर सकता है।तत्काल प्रभाव से GRAP के Stage-III लागू इस बढ़ते खतरे को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की GRAP उप-समिति ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। समिति ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में तत्काल प्रभाव से GRAP के Stage-III ('Severe' Air Quality, AQI 401-450) के सभी उपाय लागू करने का निर्णय लिया है। यह proactive कदम है, ताकि स्थिति और बिगड़े नहीं। Stage-III के अलावा पहले से लागू Stage-I और Stage-II के सभी प्रतिबंध भी जारी रहेंगे।हो सकता है ये बदलाव GRAP Stage-III के तहत प्रमुख उपायों में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध, निर्माण गतिविधियों पर सख्ती, स्टोन क्रशर और खनन कार्यों का बंद होना, स्कूलों में कक्षा 5 तक हाइब्रिड मोड में पढ़ाई, सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव की संभावना और अन्य स्रोतों से उत्सर्जन कम करने के कड़े कदम शामिल हैं। NCR के सभी प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन preventive उपायों को तेजी से लागू करें और स्थिति पर लगातार नजर रखें।


Source: Dainik Jagran January 16, 2026 13:12 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */