पारदर्शी तरीके से किया गया धन का हस्तांतरण, चुनाव आयोग को भेजा जाएगा विवरणकोंगनाडु मक्कल देसिया चचाई और माकपा को भी दिए करोड़ों रुपएDainik Bhaskar Sep 26, 2019, 06:34 PM ISTनई दिल्ली. सीपीआई महासचिव डी राजा ने स्वीकार किया कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले डीएमके से 15 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन धन का हस्तांतरण पारदर्शी तरीके से किया गया था और इसका विवरण चुनाव आयोग को प्रदान किया जाएगा।उनकी यह टिप्पणी चुनाव आयोग के सामने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) द्वारा दाखिल चुनावी हलफनामे के बाद आई है। हलफनामे में बताया गया कि डीएमके ने अपने सहयोगियों, सीपीआई और कोंगनाडु मक्कल देसिया चचाई को 15 करोड़ और माकपा को 10 करोड़ रुपये पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान दिए।राजा ने माना कि उनकी पार्टी ने द्रमुक से धन लिया था और कहा कि यह तमिलनाडु में गठबंधन की राजनीति का हिस्सा था। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को 40 निर्वाचन क्षेत्रों में काम करना था और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में, गठबंधन सहयोगियों के लिए भी काम करना था। उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टियों के बीच यह सौदा "लेखन" और "हस्ताक्षरित समझौता" था। सोमवार को माकपा ने कहा था कि लोकसभा चुनावों के दौरान प्राप्त सभी दान और धन चुनाव आयोग की जानकारी में है।
Source: Dainik Bhaskar September 26, 2019 12:15 UTC