इंडिया गेट पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के कारण आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ हो गईदिल्ली मेट्रो ने केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, प्रगति मैदान, खान मार्केट और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन बंद किएDainik Bhaskar Jan 01, 2020, 08:50 PM ISTनई दिल्ली. दिल्ली में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन और नए साल पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बुधवार शाम 5 मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एक्जिट गेट बंद कर दिए गए। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया- केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, प्रगति मैदान, खान मार्केट और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन बंद किए गए हैं। यात्रियों को केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधा दी जा रही है।इंडिया गेट के पास नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए काफी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों ने संविधान बचाने की शपथ ली और नारेबाजी की। नया साल होने के कारण काफी संख्या में आम नागरिक भी यहां पहुंचे थे। प्रदर्शन और लोगों की भीड़ के कारण इंडिया गेट के पास के मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की तादाद बढ़ गई। इसके बाद मेट्रो स्टेशनों का गेट बंद करने का निर्णय लिया गया।कई स्थानों पर सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शनदिल्ली में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हुए। जहां शाहीन बाग में महिलाओं ने लगातार सातवें दिन सीएए का विरोध किया वहीं पार्लियामेंट स्ट्रीट पर कॉन्सटिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एक अन्य नागरिक समूह ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सीएए को गैर संवैधानिक बताते हुए सरकार को नागरिकता संबंधी दस्तावेज नहीं दिखाने की शपथ ली।दिल्ली में कई स्थानों पर ट्रैफिक जामनए साल पर दिल्ली में कई स्थानों पर ट्रैफिक की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई। ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर अकाउंट से लोगों को इसके बारे जानकारी दी। जय सिंह रोड को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया। मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच रोड नं 13 ए बंद कर दिया गया और नोएडा से आने वाले वाहनों को दिल्ली आने के लिए डीएनडी और अक्षरधाम के रास्ते आने का निर्देश दिया गया। बारापूला फ्लाइओवर पर भी वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं।
Source: Dainik Bhaskar January 01, 2020 13:30 UTC