विराट कोहली को याद है 12 साल पहले की घटना, एक टूर्नामेंट ने बदल दी जिंदगीदुबई, आईएएनएस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंडर 19 विश्व कप को बेहद जरूरी बताया है। कोहली ने कहा कि उनके लिए यह टूर्नामेंट मील का पत्थर साबित हुआ क्योंकि इसी की वजह से वह दुनिया के सामने अपने टैलेंट को दिखाने में कामयाब हो पाए। इसी टूर्नामेंट की वजह ले उनके अपने करियर का बेहतर बनाने का सही प्लेटफॉर्म मिला।विराट कोहली ने साल 2008 में अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। रवींद्र जडेजा और मनीष पांडे भी इस टीम का हिस्सा थे। विराट ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाज से कमाल किया था। इस मैच में 27 रन देकर उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे जिसमें कप्तान केन विलियमसन का विकेट भी शामिल था।विराट ने कहा, "मेरे करियर के लिए आईसीसी अंडर 19 विश्व कप एक मील का पत्थर साबित हुआ। इससे हमें करियर को और बेहतर करने में बहुत मदद मिली। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म साबित हुआ जिसकी वजह से करियर आगे बढ़ा। यह मेरी दिल और दिमाग में बहुत ही महत्वपूर्ण जगह रखता है। जो मौके आपको मिलते हैं उसको समझना और उसका सम्मान करने बेहद जरूरी होता है।""याद है कि मैं केन के खिलाफ खेल रहा था। वो बहुद ही शानदार थे एक ऐसा खिलाड़ी जो हमेशा ही टीम के साथ खड़ा रहता है। उनकी बल्लेबाजी की क्षमता वहां पर मौजूद बाकी खिलाड़ियों से बिल्कुल ही अलग थी। यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि उस बैच के काफी सारे खिलाड़ी जैसे केन और स्टीव स्मिथ अपने-अपने देश के लिए खेल रहे हैं।"12 साल पहले अंडर 19 टीम की कप्तानी करने वाले कोहली आज दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज हैं और इस फॉर्मेट में उनके नाम 43 शतक हैं।इस बार साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान प्रियम गर्ग के हाथों में है। भारत मौजूदा चैंपियन हैं और बतौर डिफेंडिंग चैंपियन टूर्नामेंट में खेलने उतरेगा। टूर्नामेंट का आयोजन 17 जनवरी से 9 फरवरी के बीच किया जाएगा।Posted By: Viplove Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran January 01, 2020 13:18 UTC