Hindi NewsSportsCricketIpl 2020Bravo Was Not Fit, So I Went With Jadeja, Dhawan Batted Really Well: Dhoniटीम की फील्डिंग से नाखुश धोनी: दिल्ली से हार के बाद माही ने कहा- धवन के 3 कैच छोड़ना महंगा पड़ा, ब्रावो अनफिट थे, इसलिए जडेजा को आखिरी ओवर दियाशारजाह 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकआईपीएल के 13वें सीजन के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया।आईपीएल के 13वें सीजन के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम की फील्डिंग से नाखुश नजर आए। उन्होंने कहा कि शिखर धवन के 3 कैच छोड़ना महंगा पड़ा। वहीं, ब्रावो को लास्ट ओवर न देने के निर्णय पर धोनी ने कहा कि ब्रावो अनफिट थे, इसलिए स्पिनर रविंद्र जडेजा को बॉलिंग दी। तीन कैच छूटने के बाद धवन ने आईपीएल का पहला शतक जड़कर दिल्ली को मैच जिताया।कैच छोड़ना भारी पड़ा : धोनीधोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘धवन का विकेट हमारे लिए जरूरी था। हमने उनके कुछ कैच छोड़े, जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। धवन ने शानदार पारी खेली। अगर वे लय में होते हैं तो स्कोरबोर्ड मूव कराते रहते हैं। साथ ही अपने स्ट्राइक रेट को भी बनाए रखते हैं। धवन ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और दूसरे बल्लेबाजों ने भी उनका बखूबी साथ निभाया।’’दीपक चाहर, धोनी और अंबाती रायडू ने ड्रॉप किए धवन के कैचचेन्नई के फील्डर्स ने धवन के 3 कैच छोड़े। जडेजा के 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर दीपक चाहर ने पहला कैच ड्रॉप किया। उस वक्त धवन 27 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। दूसरा कैच 10वें ओवर में ड्वेन ब्रावो की आखिरी बॉल पर विकेटकीपर धोनी ने ड्रॉप किया। उस वक्त धवन का स्कोर 50 रन था। वहीं, धवन जब 79 रन पर थे, तब 16वें ओवर में शार्दूल ठाकुर की बॉल पर अंबाती रायडू ने कैच छोड़ा।ब्रावो अनफिट थे, इसलिए जडेजा को सौंपी बॉलिंग : धोनीदिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की दरकार थी। धोनी ने अंतिम ओवर में ड्वेन ब्रावो की जगह रविंद्र जडेजा को बॉलिंग देकर सबको चौंका दिया। धोनी ने मैच के बाद बताया कि ब्रावो फिट नहीं थे, इसलिए जडेजा को गेंद थमाया गया। धोनी ने कहा, 'ब्रावो के अलावा मेरे पास दो ऑप्शन थे, सैम करन या जडेजा। मैंने 19वां सैम को और 20वां जडेजा को देने का सोचा, जो कि काफी नहीं रहा।'दूसरी इनिंग में बल्ले पर आ रही थी गेंद : धोनीधोनी ने कहा कि दूसरी इनिंग्स में विकेट ने बेहतर खेला। दूसरी इनिंग में बॉल बैट पर अच्छे से आ रही थी। मैदान पर काफी ड्यू था। पहली इनिंग के मिडिल ओवर में रन बनाने में कठिनाई हो रही थी, जबकि दूसरी इनिंग में ऐसा नहीं था। अगर आप पहली पारी में 10 रन कम बनाते हैं, तो बॉलिंग के दौरान आपको वो 10 रन बचाने होंगे। यह मैच में काफी डिफरेंस ला देता है।सैम करन ने शानदार बॉलिंग की : धोनीयह पूछे जाने पर कि इस मैच से क्या पॉजिटिव लिया जा सकता है, धोनी ने कहा, 'जिस तरह से सैम करन ने 19वें ओवर में बॉलिंग की, वह काबिले तारीफ था। सैम को यह बोला गया था कि उन्हें वाइड यॉर्कर्स ही फेंकने हैं। उस प्लान को बखूबी एग्जिक्यूट करना काफी अच्छा था। मुझे लगता है इस मैच से उनमें काफी आत्मविश्वास लाएगा। मुझे लगता है वाइड यॉर्कर किसी भी बल्लेबाज के लिए खेलना मुश्किल है।'इस सीजन में दिल्ली ने चेन्नई को दूसरी बार शिकस्त दी। दिल्ली कैपिटल्स 9 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। शिखर धवन ने 101 रन की पारी खेलते हुए आईपीएल में पहला शतक जड़ा।
Source: Dainik Bhaskar October 18, 2020 01:52 UTC