राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों की छुट्टी को एक और हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद अब आठवीं कक्षा तक के स्कूल आठ जुलाई को खुलेंगे जबकि उससे ऊपर की कक्षाएं सोमवार को निर्धारित समयानुसार से शुरू होंगी. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में गर्मी को देखते हुए, कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी आठ जुलाई तक बढ़ाने के फैसला किया गया है.अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल पहले से तय अनुसार कार्यक्रम के हिसाब से ही खुलेंगे. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी के भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी के भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
Source: NDTV June 30, 2019 11:37 UTC