खास बातें 1901 के बाद दूसरा सबसे अधिक ठंड वाला दिसंबर रहा दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 18.76 डिग्री सेल्सिसय रहा 1997 के 17.3 डिग्री के बाद दूसरा सबसे कम औसत अधिकतम तापमान हैभयंकर सर्दी से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए 1901 के बाद दूसरा सबसे अधिक ठंड वाला दिसंबर रहा. इस दिसंबर में दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 18.76 डिग्री सेल्सिसय रहा, जो दिसंबर, 1997 के 17.3 डिग्री के बाद दूसरा सबसे कम औसत अधिकतम तापमान है. अधिकारी ने बताया कि 1919 और 1929 में दिसंबर में औसत अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री था, जबकि दिसंबर, 1962 में यह 20 डिग्री था. इस बार दिसंबर में 18 लगातार ‘सर्द दिन' रहे जो दिसंबर 1997 के 17 सर्द दिन के बाद अधिकतम है. 1992 के बाद दिल्ली में 1997,1998, 2003 और 2014 में ही भयंकर सर्दी का लंबा दौर रहा था.
Source: NDTV December 31, 2019 19:29 UTC