दिल्ली में कार बैट्री चोर गैंग का आतंक: वसंत विहार में एक रात में चुरा ले गए 75 गाड़ियों की बैट्री - News Summed Up

दिल्ली में कार बैट्री चोर गैंग का आतंक: वसंत विहार में एक रात में चुरा ले गए 75 गाड़ियों की बैट्री


ताजा मामला दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में स्थित वसंत अपार्टमेंट का है. इनका आरोप है कि इससे पहले भी चोरियों की वारदात हुई है.यहां तक कि एक बार एक साथ 6 बाइक भी चोरी हो गई थी. जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं था, वहां से चोरों ने गाड़ियों से बेटियां चुरा ली है. जिन गाड़ियों से बैट्रियां चुराई गई है, उनमें से अधिकतर गाड़ियां मारुति कंपनी की है. इससे पहले भी साउथ दिल्ली के मालवीय नगर, लाडो सराय इलाके में और वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन में भी गाड़ियों से बेटियां चोरी की वारदात हो चुकी है.


Source: NDTV December 16, 2018 09:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...