दिल्ली में आज फिर AQI@400, हाइब्रिड मोड में स्कूल क्लास, जानें किस इलाके की हवा में कितना जहर - News Summed Up

दिल्ली में आज फिर AQI@400, हाइब्रिड मोड में स्कूल क्लास, जानें किस इलाके की हवा में कितना जहर


सर्दियों का सीजन आते ही दिल्ली ही हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है. इस बार फिर से दिल्ली की जहरीली हवा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. आयोग के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करेंगी कि जहां भी जरूरी सुविधाएं हैं, 12वीं तक की सभी क्लास 'हाइब्रिड' मोड में संचालित की जाएं यानी फिजिकल क्लास के साथ ऑनलाइन का विकल्प भी दिया जाए. खराब श्रेणी में दिल्ली का AQIदिल्ली के इलाकों के नाम AQI@ 6.00 AM कौन सा जहर कितना औसत आनंद विहार 431 PM 2.5 का लेवल हाई 431 मुंडका 443 PM 2.5 का लेवल हाई 443 वजीरपुर 423 PM 2.5 का लेवल हाई 423 जहांगीरपुरी 422 PM 2.5 का लेवल हाई 422 आर के पुरम 399 PM 2.5 का लेवल हाई 399 ओखला 394 PM 2.5 का लेवल हाई 394 बवाना 424 PM 2.5 का लेवल हाई 424 विवेक विहार 432 PM 2.5 का लेवल हाई 432 नरेला 415 PM 2.5 का लेवल हाई 415दिल्ली में पॉल्यूशन बढ़ने के साथ ही एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री भी बढ़ चुकी है. पीएम 2.5 का का सेहत पर बुरा असरपीएम 2.5 का सेबत पर काफी बुरा असर होता है, ये प्रमुख प्रदूषक है.


Source: NDTV November 26, 2024 02:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...