बदमाश बोले- चाकू-पिस्टल रखना पाप है..कानून हमारा बाप है: खुद को डॉन-माफिया-किंग बताने वाले कान पकड़कर माफी मांगते दिखे; रायपुर पुलिस ने बनाया मीम VIDEO - Chhattisgarh News - News Summed Up

बदमाश बोले- चाकू-पिस्टल रखना पाप है..कानून हमारा बाप है: खुद को डॉन-माफिया-किंग बताने वाले कान पकड़कर माफी मांगते दिखे; रायपुर पुलिस ने बनाया मीम VIDEO - Chhattisgarh News


बदमाश बोले- चाकू-पिस्टल रखना पाप है..कानून हमारा बाप है:रायपुर के बदमाश खुद को शहर का डॉन, माफिया और किंग बता रहे थे। सोशल मीडिया पर चाकू और पिस्टल वाले लाइटर या कट्‌टे हाथ में लेकर वीडियो पोस्ट कर रहे थे। पुलिस ने इस बार अलग अंदाज में उनकी हेकड़ी निकाली है।. पुलिस ने एक्शन के बाद कुछ वीडियो जारी किए हैं। बदमाशों की हालत बिफोर और ऑफ्टर मीम स्टाइल में दिखाई है। वीडियो में बदमाश पहले दादागिरी करते दिखते हैं लेकिन फिर किसी के सिर के बाल उड़े हुए थे। किसी के कपड़े फटे थे। कोई रो रहा था, तो कोई हाथ जोड़कर माफी मांग रहा था। वीडियो में बदमाश यह भी कह रहे हैं कि, चाकू-पिस्टल पकड़ना पाप है। कानून हमारा बाप है।आफ्टर और बिफोर के अंदाज में मीम वीडियो बनते हैं, वैसे ही इन बदमाशों के वीडियो पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।इन बदमाशों की निकली हेकड़ीमनीष मान्या नाम के बदमाश ने चाकू के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसमें लिखा था कि, हमारी शकल पर मत जाना, दिखते शरीफ हैं, लेकिन गुंडे वाले तेवर हैं। पिस्टल के साथ फोटो डाली लिखा रायपुर किंग।आकाश नाम का बदमाश खुद को सोशल मीडिया पर किलर 307 बताता है। चाकू के साथ पोज देते हुए इसने भी फोटो पोस्ट किया। इसके साथियों ने भी मुंडा गैंगस्टर है लिखकर तस्वीरें डाली। अब हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे, सिर के बाल भी गायब थे।लाइफ लाइन 307 नाम की आईडी से तस्वीरें बदमाशों ने पोस्ट की। इसमें पिस्टल और चाकू के साथ युवक दिख रहे हैं। कैप्शन लिखा था कि, बाप को भेज तेरे बस की बात नहीं।पहले रायपुर किंग लिखकर फोटो डाली अब फटे कपड़ों में माफी मांगी।रायपुर में हर तीसरे दिन मर्डरपिछले दो महीने के ट्रेंड को समझें तो हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप की वारदात हो रही है। 80 दिन में अलग-अलग अपराध के 2000 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। इनमें 23 हत्या और 40 बलात्कार समेत अन्य अपराध हैं। हाल ही में एक युवक को जेल के बाहर गोली मार दी गई। वहीं एक को जिंदा जला दिया गया था।पुलिस बोली घट रहा अपराधरायपुर पुलिस ने अपराध को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। पुलिस का दावा है कि अपराधों में कमी हुई है। शहर में चाकूबाजी में 2023 के मुकाबले 40 फीसदी कमी, छेड़छाड़ में 28 फीसदी समेत कुल अपराध में 3 प्रतिशत की कमी आई है। रायपुर SSP संतोष सिंह का कहना है कि, नशे के खिलाफ निजात अभियान से महिलाओं से जुड़े क्राइम में कंट्रोल हुआ है।SSP सिंह का कहना है कि, पुलिस ने शहर भर में बदमाशों पर कार्रवाई तेज की है। इसके अलावा नशे के खिलाफ निजात अभियान में अवैध नशे के सप्लायर पर एक्शन बढ़ा है। पुलिस के जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में फरवरी से लेकर अब तक कुल अपराध 7970 हुए हैं। वहीं 2023 में 8224 अपराध दर्ज हुए थे। मतलब पिछले साल की तुलना में अपराधों में तीन प्रतिशत कमी आई है।----------------------इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए...रायपुर में हर तीसरे दिन मर्डर और दूसरे दिन रेप:80 दिन में 23 हत्या और 40 बलात्कार; शूटर्स ने जेल के बाहर मारी गोलीरायपुर में क्राइम ग्राफ रेड अलर्ट पर है। हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप की वारदात हो रही है। 80 दिन में अलग-अलग अपराध के 2000 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। इनमें 23 हत्या और 40 बलात्कार समेत अन्य अपराध हैं। हाल ही में एक युवक को जेल के बाहर गोली मार दी गई। वहीं एक को जिंदा जला दिया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर


Source: Dainik Bhaskar November 26, 2024 01:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...