दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के फरार एक आतंकी को श्रीनगर से दबोचा है. दिल्ली पुलिस की टीम श्रीनगर में उसे ढूंढ़ निकालने में कामयाब रही और उसे शनिवार को अरेस्ट कर लिया. साल 2007 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच शूटआउट हुआ था, उसी मामले में यह फरार था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हिलाल अहमद को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू इलाके से गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड आतंकी फैयाज अहमद लोन को भी श्रीनगर से दबोचा था, यह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला था.
Source: NDTV May 14, 2019 03:50 UTC