दिल्ली: पीरागढ़ी के उद्योग नगर की फैक्ट्री में लगी आग, बिल्डिंग में फंसे तीन लोगों को बचाया, 14 घायल - News Summed Up

दिल्ली: पीरागढ़ी के उद्योग नगर की फैक्ट्री में लगी आग, बिल्डिंग में फंसे तीन लोगों को बचाया, 14 घायल


खास बातें दिल्ली के पीरागढ़ी में लगी भीषण आग आग लगने की वजह से बिल्डिंग गिरी घटना में 14 लोग हुए घायलदिल्ली के पीरागढ़ी स्थित उद्योग नगर की फैक्ट्री में गुरुवार की तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लगी. आग लगने से बिल्डिंग भी गिर गई, जिसमें दमकलकर्मी समेत कुल चार लोग फंसे थे, जिसमें तीन दमकलकर्मी हैं. बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है, इसलिए बगल की बिल्डिंग से रेस्क्यू आपरेशन किया जा रहा हैं. #Delhipic.twitter.com/YgwarQS094 — ANI (@ANI) January 2, 2020दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक फैक्ट्री में लगी आग के बाद विस्फोट होने से कई लोग वहां फंस गए. अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें सुबह चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने के बारे में जानकारी मिली थी.


Source: NDTV January 02, 2020 04:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...