नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड में बुधवार को उस हंगामा हो गया जब मुबारकपुर गांव के लोगों ने उनका काफिला रोक दिया। अपनी समस्याओं को लेकर जब ग्रामीँणों ने रास्ता रोका तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की। इस दौरान लोगों ने हंगामा किया।बताया जा रहा है कि लोग केजरीवाल से कैट्स से ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की मांग कर रहे थे। नाराज लोगों ने केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी भी की।बता दें कि यह दूसरा मौका है जब केजरीवाल के रोड शो में हंगामा हुआ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक युवक ने शनिवार को थप्पड़ मार दिया था। दरअसल केजरीवाल शनिवार शाम को मोती नगर में एक रोड शो कर रहे थे तभी एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थप्पड़ मारने वाले का नाम सुरेश बताया जा रहा है और वह कैलाश पार्क का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हमले की सभी राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है।दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Mangal Yadav
Source: Dainik Jagran May 08, 2019 14:05 UTC