दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके के ओखला स्टेट रोड पर एक सड़क हादसे में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की मौत हो गई. छात्र की कार एक पेड़ से टकराकर डिवाइडर और एक टैंकर से जा भिड़ी. कालका का रहने वाला 19 साल का अंश गिरधर क्राउन प्लाजा होटल की तरफ से आ रहा था. उसकी तेज रफ्तार कार एक पेड़ से बचते हुए पहले डिवाइडर और फिर पानी के टैंकर से टकराई. कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि दुर्घटना के बाद अंश की बलीनो कार के परखच्चे उड़ गए.
Source: NDTV November 17, 2019 16:39 UTC