Jharkhand Assembly Election 2019: रामटहल से मिले सुदेश महतो व चंद्रप्रकाश चौधरी, चर्चा का बाजार गर्म - News Summed Up

Jharkhand Assembly Election 2019: रामटहल से मिले सुदेश महतो व चंद्रप्रकाश चौधरी, चर्चा का बाजार गर्म


Jharkhand Assembly Election 2019: रामटहल से मिले सुदेश महतो व चंद्रप्रकाश चौधरी, चर्चा का बाजार गर्मओरमांझी (रांची), जासं। Jharkhand Assembly Election 2019 - आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी तथा पार्टी के महासचिव डॉ. लंबोदर महतो रविवार को अचानक पूर्व सांसद रामटहल चौधरी से मिलने उनके ओरमांझी स्थित आवास पर पहुंच गए। इस दौरान चारों नेताओं के बीच लगभग तीन घंटे तक बैठक हुई। इसे लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है। हालांकि, सुदेश महतो ने कहा कि वे उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने तथा चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।लेकिन कयास यह भी लगाया जा रहा है कि पार्टी उन्हें रांची से विधानसभा चुनाव लडऩे का न्योता भी दे सकती है। इसे कुर्मियों के वोट के बिखराव को रोकने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में रामटहल के विरुद्ध सुदेश महतो के चुनाव मैदान में उतरने से दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थीं।इसके बाद एक-दूसरे को चुनाव में हराने के प्रयास की चर्चा जोरों पर थी। रामटहल चौधरी ने इस वर्ष संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इधर, दूसरे दलों के भी कई नेता और प्रत्याशी रामटहल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।Posted By: Sujeet Kumar Sumanअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran November 17, 2019 16:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */