आजमगढ़, जेएनएन। समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का दावा है कि वह आजमगढ़ से चुनाव जरूर जीतेंगे। वह अपने प्रतिद्वद्वी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को राष्ट्रवाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बतौर अभिनेता अपनी लोकप्रियता के दम पर कड़ी चुनौती दे रहे हैं।भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का कहना है कि भोजपुरी अभिनेता और भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी, रवि किशन और वह खुद लोकसभा चुनाव जरूर जीतेंगे। उन्होंने कहा कि इस विश्वास के पीछे कारण यह नहीं है कि हम बहुत सक्षम हैं, हम जीतेंगे क्योंकि हम सच्चाई के साथ हैं और जनता मोदी जी को पीएम के रूप में फिर से देखना चाहती है।Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' on if Bhojpuri actors & BJP candidates- Ravi Kisan, Manoj Tiwari & him, will win: All 3 of us will win. Reason behind it isn't that we are very capable, we'll win because we're with the truth & with what public wants. The public wants Modi Ji as the PM pic.twitter.com/BXTCojhW1J — ANI UP (@ANINewsUP) May 8, 2019आजमगढ़ के जातीय गणित को ध्यान में रखकर ही बीजेपी ने भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार ‘निरहुआ’ को अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। जानकारों के मुताबिक, इस लोकसभा क्षेत्र में करीब 19 लाख मतदाताओं में से साढ़े तीन लाख से अधिक यादव, तीन लाख से अधिक मुसलमान और करीब तीन लाख दलित हैं। यही जातीय गणित अखिलेश यादव की राह को आसान और ‘निरहुआ’ के लिए मुश्किल बना सकती है। भाजपा को उम्मीद है कि ‘निरहुआ’ सपा के वोटर यानी यादवों में सेंध लगाएंगे और गैर यादव ओबोसी, दलित और सवर्ण तबका भी बीजेपी के साथ खड़ा होगा, जिससे यहां बाजी पलट सकती है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Umesh Tiwari
Source: Dainik Jagran May 08, 2019 07:30 UTC